मुंबई से बैठ लखनऊ में की 48 लाख की ठगी एक कॉल से ठगा गया पढ़ा-लिखा डॉक्टर
मुंबई से बैठ लखनऊ में की 48 लाख की ठगी एक कॉल से ठगा गया पढ़ा-लिखा डॉक्टर
Doctor Digital Arrest By Cyber Criminal: लखनऊ के एक डॉक्टर को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर उससे 48 लाख रुपए ऐंठ लिए. ठगों ने खुद को क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बताकर ठगी कर डाली.
लखनऊ: इन दिनों साइबर ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं. पहले लोगों से उनके अकाउंट डिटेल्स का पता लगाकर ओटीपी के जरिये ठगी की जाती थी. इसके बाद कई तरह के झांसों में फंसाकर चूना लगाया जाता था. लेकिन समय के साथ उनके ये आइडियाज लोगों को पता चल गए. इसके बाद से साइबर ठग हर दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं. अब ताजा मामला लखनऊ से सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने एक डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर उससे 48 लाख की ठगी कर डाली.
अलीगंज के रहने वाले एक डॉक्टर ने साइबर क्राइम थाने में अपने साथ हुई इस घटना की एफआईआर दर्ज करवाई है. ठगों ने फिजिशियन डॉ अशोक सोलंकी को बीस अगस्त को कॉल किया था. इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बनकर उन्हें जाल में फंसाया गया. ठगों ने डॉक्टर से ऐसी-ऐसी बातें कि जिसके चक्कर में फंसकर डॉ सोलंकी ने अपने ही हाथों से ठगों एक बताए अलग-अलग खातों में कुल 48 लाख रुपए जमा कर दिए. जब डॉ को ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया.
ये था पूरा माजरा
अपनी एफआईआर में डॉ सोलंकी ने बताया कि उनका क्लिनिक विकासनगर में है. बीस अगस्त को वो क्लिनिक से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान उन्हें एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई के फ़ेडेक्स कुरियर सर्विस का कर्मचारी बताया और कहा कि डॉ सोलंकी के नाम से एक पार्सल ईरान भेजा गया है. इसमें जाली पासपोर्ट, लैपटॉप, पेनड्राइव और ड्रग्स है. ये सुनकर डॉ सोलंकी घबरा गए. थोड़ी देर में स्काइप कॉल के जरिये दूसरे ठग ने डॉ से बातचीत की.
पुलिस के डर से ट्रांसफर किये पैसे
दूसरे ठग ने मुंबई डीसी बनकर डॉ सोलंकी से बात की. उसने कहा कि डॉ के अकाउंट से करोड़ों का ट्रांजेक्शन हुआ है. इसकी जांच सीबीआई और ईडी कर रही है. फिलहाल उनके अकाउंट में जो भी पैसे हैज वो आरबीआई के अकाउंट में ट्रांसफर कर दें, जिसे जाँच के बाद लौटा दिया जाएगा. डॉ सोलंकी ठगों की बात में आ गए और अपने खाते से सारे पैसे ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद ना तो ठगों ने वापस कॉल किया ना ही उनके पैसे आए. तब जाकर डॉ सोलंकी को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.
Tags: Cyber Crime, Cyber Crime News, Cyber police, Digital India, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 11:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed