अब UP के इस शहर में लें मुंबई-गोवा का मजा! गंगा की लहरों के बीच चलेगा क्रूज
अब UP के इस शहर में लें मुंबई-गोवा का मजा! गंगा की लहरों के बीच चलेगा क्रूज
कानपुर विकास प्राधिकरण में कई ऐसे प्रस्ताव पास किए गए हैं जिसमें गंगा में रिवर फ्रंट बनाने की भी तैयारी की जा रही है. जल्द गंगा के दोनों तरफ रिवर फ्रंट नजर आएगी.
अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: कानपुर महानगर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अब वह गंगा की धारा के बीच में बोटिंग के साथ क्रूज़ के रोमांच का मजा भी ले सकेंगे. इतना ही नहीं वह गंगा की लहरों के बीच में लजीज व्यंजनों का स्वाद भी चख सकेंगे. दरअसल, कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा गंगा में क्रूज़ और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बनाने का प्रस्ताव पास हो गया है. अब जल्द ही इस पर काम शुरू होने जा रहा है.
अगर क्रूज़ का मजा लेना है तो अब आपको मुंबई-गोवा जाने की जरूरत नहीं है. बल्कि कानपुर में आपको मिलेगा क्रूज़ का मजा. जी हां, कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कानपुर में लोगों के लिए बोट क्लब की स्थापना की गई थी जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.अब इसी बोर्ड क्लब में लोगों को गंगा की धारा के बीच में क्रम में घूमने का मजा भी मिलेगा. इतना ही नहीं वह गंगा की लहरों के बीच में बने फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजनों का स्वाद भी चख सकेंगें. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जल्द ही इस पर काम शुरू किया जा रहा है.
रिवर फ्रंट भी होंगे तैयार
कानपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और नए-नए पर्यटन स्थल बनाने के लिए कानपुर विकास प्राधिकरण लगातार काम कर रहा है. कानपुर विकास प्राधिकरण में कई ऐसे प्रस्ताव पास किए गए हैं जिसमें गंगा में रिवर फ्रंट बनाने की भी तैयारी की जा रही है. जल्द गंगा के दोनों तरफ रिवर फ्रंट नजर आएगी. जहां पर लोग अपने परिवार के साथ आकर समय व्यतीत कर सकेंगे. कानपुर विकास प्राधिकरण के वीसी मदन सिंह ने बताया अब लोग गंगा की धारा के बीच में क्रूज़ का मजा ले सकेंगे. इतना ही नहीं 4 करोड़ रुपये की लागत से गंगा के बीचो बीच फ्लोटिंग रेस्टोरेंट भी बनाया जाएगा.
Tags: Kanpur city news, Local18, River GangaFIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 09:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed