धान-गेहूं से ज्यादा मुनाफा कराएगी ये फसल तीनों मौसम में कर सकते हैं खेती

रायबरेली. मोटे अनाजों में अपनी अलग पहचान बनाने वाला मक्का किसानों के लिए मुनाफे वाली फसल मानी जाती है .मक्का को “खाद्यान्न फसलों की रानी” कहा जाता है. मक्का की उत्पादन क्षमता खाद्यान्न फसलों में सबसे ज्यादा है. मक्का खाने के साथ कुक्कुट आहार, पशु आहार, शराब और स्टार्च के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. तो आइए कृषि विशेषज्ञ से जानते हैं .मक्का की खेती पूरे वर्ष करने की विधि एवं इससे किसानों को क्या फायदे मिलते हैं?

धान-गेहूं से ज्यादा मुनाफा कराएगी ये फसल तीनों मौसम में कर सकते हैं खेती