लखनऊ से जौनपुर आया एक फोन सड़कों पर उतर गई पुलिस मचा हड़कंप फिर जो हुआ

Jaunpur latest News : लखनऊ से आए एक फोन के बाद जौनपुर पुलिस ने सड़कों पर उतरकर बड़ा ऑपरेशन कर डाला. बड़ी संख्‍या में पुलिस वाले और उनके वाहनों को देखकर इलाके में हड़कंप मचा रहा. आइए जानते हैं क्‍या है पूरा मामला.

लखनऊ से जौनपुर आया एक फोन सड़कों पर उतर गई पुलिस मचा हड़कंप फिर जो हुआ
जौनपुर. लखनऊ से आए एक फोन के बाद जौनपुर पुलिस फौरन एक्‍शन में आ गई और उसने बड़े ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. दरअसल थाना बक्शा व एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट लखनऊ की संयुक्त टीम ने 3 शातिर तस्करों के पास से साढ़े बारह लाख की, 50 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पुलिस को यह बड़ी सफलता मुखबिर की सूचना पर मिली है. अब अरेस्‍ट किए गए लोगों से कड़ी पूछताछ हो रही है और इनसे बड़े खुलासे होने की उम्‍मीद है. जौनपुर के एसपी देहात शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि हमें लखनऊ से पक्‍की सूचना मिली थी और उसके आधार पर स्‍थानीय पुलिस को सक्रिय किया गया. यहां थाना बक्शा टीम व एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट लखनऊ की संयुक्त टीम ने तस्‍करों को बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ अरेस्‍ट करने में सफलता पाई है. यह कार्रवाई इलाके के जहनिया मोड़ से मिली है. पुलिस की कार्रवाई से जौनपुर में गांजा तस्करों पर लगाम लगेगी. मुखबिर की सूचना पर हुई बड़ी कार्रवाई, 50 किलो से अधिक गांजा बरामद जौनपुर के एसपी देहात शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि गांजा तस्करों के अवैध कारोबार के मामले में गतिविधियों की जानकारी मिली थी और इस पर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. यहां थाना बक्शा टीम व एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा शातिर मादक पदार्थ तस्कर दयाशंकर पुत्र रघुपति निवासी डीह जहनिया थाना बक्सा, उम्र 36 वर्ष, अनुज कुमार सिंह पुत्र विमल कुमार सिंह निवासी सराय भोगी थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर, रोहित कुमार को डीह जहनिया मोड थाना बक्शा से गिरफ्तार किया गया है. दोनों अभियुक्त के कब्जे से 50.200 कि0ग्रा0 गांजा के साथ 1020 रुपया व चार मोबाइल बरामद किया गया. ये भी पढ़ें : गंगा किनारे टूटा कमाई का रिकॉर्ड, काशी विश्‍वनाथ धाम ही नहीं यहां भी भर-भरकर बरसे नोट, जानें डिटेल ये भी पढ़ें: महिला हॉस्पिटल में खुलेआम चल रहा था गोरखधंधा, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप, अफसरों के होश उड़े नेटवर्क के अन्‍य अपराधियों की धरपकड़ करेगी पुलिस एसपी देहात शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि इसके सम्बन्ध में थाना बक्शा जनपद जौनपुर पर मु0अ0सं0 194/24  धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बक्शा जनपद जौनपुर पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि ये सभी अवैध कारोबार में लगे हुए थे. इनका पूरा नेटवर्क और अन्‍य साथियों को लेकर पूछताछ की जा रही है. जानकारी के तथ्‍यों की सच्‍चाई पता लगाकर अन्‍य अपराधियों को भी अरेस्‍ट किया जाएगा. इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ का पकड़ा जाना, यह बता रहा है कि इनका बहुत बड़ा नेटवर्क रहा होगा. Tags: Drug smuggler, Drug Smuggling, Drugs case, Drugs mafia, Jaunpur City, Jaunpur police encounter, Police investigation, UP policeFIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 18:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed