अयोध्या ही नहीं इस राम नगरी से भी मिला झटका इस सीट से भी हारी BJP जानें वजह
अयोध्या ही नहीं इस राम नगरी से भी मिला झटका इस सीट से भी हारी BJP जानें वजह
अयोध्या की तरह बीजेपी ने एक और राम नगरी हारी है और यह राम नगरी है बुंदेलखंड में. इस सीट पर लोगों की नाराजगी बीजेपी से नहीं, बल्कि... बीजेपी के हाथों से क्यों फिसली यह राम नगरी, जानने के लिए पढ़ें आगे...
Loksabha Chunav Result 2024: अयोध्या के जिस राम मंदिर को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में अपना चुनावी माहौल तैयार किया, उसी अयोध्या में बीजेपी के उम्मीदवार लल्लू सिंह 54567 वोटों से चुनाव हार गए. बीजेपी को झटका सिर्फ भगवान राम की इसी नगरी से नहीं लगा है, बल्कि उनकी दूसरी नगरी, जहां उन्होंने अयोध्या के बाद अपने जीवन का सबसे अधिक समय बिताया, वहां से भी लगा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चित्रकूट की.
दरअसल, बांदा लोकसभा क्षेत्र में दो जिले आते हैं. पहला- बांदा और दूसरा – चित्रकूट. कुछ दशक पहले तक चित्रकूट बांदा जिले का ही हिस्सा हुआ करता था. मई 1997 में चित्रकूट को बांदा से अलग कर नए जिले का दर्जा दे दिया गया. जिसके बाद, बांदा और चित्रकूट की जिले के तौर पर पहचान अलग हो गई, पर लोकसभा क्षेत्र के नाम पर दोनों की पहचान आज भी एक ही है. और, मौजूदा लोकसभा चुनाव 2024 की बात करें तो यहां से भी बीजेपी 71210 वोटों से चुनावी दंगल समाजवादी पार्टी से हार गई है.
बांदा लोकसभा क्षेत्र से इस बार चुनाव में कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे, जिसमें प्रमुख रूप से मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद आरके सिंह पटेल और सपा की कृष्णा शिवशंकर पटेल के बीच था. शायद पहली बार दो प्रत्याशी दो अलग-अलग जिलों से थे, मसलन आरके सिंह पटेल मूल रूप से चित्रकूट जिला मुख्यालय कर्वी के निवासी हैं, जबकि सपा की कृष्णा शिवशंकर पटेल बांदा जिले के बबेरू कस्बे की मूल निवासी है. स्थानीय लोगों का मानना है कि शायद इसी वजह से पटेल समुदाय का वोट अपने जिले तक सीमित हो गया. यह भी पढ़ें: बिना बैगेज IGIA पहुंची महिला, तो चढ़ गई CISF कर्मी की त्यौरी, राज खुलने पर दिखाईं ‘अदाएं’, नहीं बनी बात तो… बिना बैगेज एयरपोर्ट पहुंची महिला को देखते ही सीआईएसएफ को शक हो गया. कई घंटों तक सीसीटीवी से नजर रखने के बाद जब राज खुला तो सभी इस महिला की चालाकी देख हैरान रह गए. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
बीजेपी सांसद और मतदाताओं के बीच रिश्ते
वरिष्ठ अधिवक्ता महेश त्रिपाठी ने बताया कि ब्राह्मण मतदाताओं की बीजेपी से कोई नाराजगी नहीं है, लेकिन उनके रिश्ते सांसद आरके सिंह पटेल से बहुत अच्छे नहीं हैं. वहीं चुनाव से कुछ समय पहले वायरल हुए उस वीडियो ने भी आग में घी का काम किया, जिसमें वह ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए पाए गए. इस वीडियो के आने के बाद ब्राह्मण मतदाताओं ने लगभग तय कर लिया कि उन्हें बीजेपी को वोट नहीं देना है, पीएम मोदी की कीमत में भी नहीं.
बीएसपी प्रत्याशी के रूप में मिला विकल्प
स्थानीय मतदाता बताते हैं कि जैसे ही बहुजन समाज पार्टी मयंक द्विवेदी को चुनाव में खड़ा किया, ब्राह्मण मतदाताओं को एक विकल्प मिल गया. इसके बाद, जो मतदाता बीजेपी को छोड़कर सपा में नहीं भी गया, उसने मयंक द्विवेदी को वोट दे दिया. बीएसपी प्रत्याशी मयंक द्विवेदी को लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 2,45,745 वोट मिले हैं. और इतने वोट नतीजों को पलटने के लिए जरूरत से भी ज्यादा हैं. मयंक द्विवेदी के असर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आरके सिंह पटेल अपनी गृह विधानसभा कर्वी में भी चुनाव हार गए हैं. यह भी पढ़ें: पहली बार किसी एयर होस्टेस ने किया कुछ ऐसा, गैर कानूनी ही नहीं…घिनौना भी था यह काम, हर कोई है हैरान… देश में शायद यह पहला मामला होगा, जब किसी एयर होस्टेस को इस तरह का गैरकानूनी और घिनौना काम करते हुए गिरफ्तार किया गया हो. इस खुलासे के बाद आरोपी एयर होस्टेस को न केवल गिरफ्तार कर लिया गया है, बल्कि 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.
कृष्णा को मिला एम-वाई समीकरण का लाभ
स्थानीय लोगों के अनुसार, कृष्णा शिवशंकर पटेल को एम-वाई समीकरण का भी फायदा मिला है. उन्हें पटेल समाज के साथ-साथ मुस्लिक और यादवों का एक तरफा वोट मिला है. वहीं, बबेरू से सपा विधायक विशंभर सिंह का सपोर्ट ने उनको जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. आपको बता दें कि कृष्णा शिवशंकर पटेल सांसद बनने से पहले बांदा जिला पंचायत की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. साथ ही, उनके पति शिवशंकर सिंह पटेल ने कल्याण सिंह के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार में राज्यमंत्री रह चुके हैं.
जान लीजिए किसको मिले कितने वोट
अब, चलते चलते आप अब यह भी जान लीजिए कि लोकसभा चुनाव 2024 में किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले हैं. तो बांदा लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार कृष्णा शिवशंकर सिंह पटेल को 4,06,567 वोट मिले हैं. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी आरके सिंह पटेल को 3,35,357 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर रहे बीएसपी के मयंक द्विवेदी को 2,45,745 वोट मिले हैं. बाकी बचे अन्य प्रत्याशी सिर्फ दस हजार वोटो के अंदर ही सीमित रह गए.
Tags: 2024 Loksabha Election, Banda News, Chitrakoot News, Loksabha Election 2024FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 14:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed