वो रात में आता है कत्लेआम मचाकर चला जाता है बच्चे हैं सॉफ्ट टारगेट
वो रात में आता है कत्लेआम मचाकर चला जाता है बच्चे हैं सॉफ्ट टारगेट
Bahraich News: बहराइच में भेड़ियों का खौफ इतना बढ़ गया है कि लोग रात-रात भर जागकर अपने घरवालों की सुरक्षा कर रहे हैं. आलम यह है कि लोगों ने रात में घरों से निकलना बंद कर दिया है. लोग हाथ में डंडे और टॉर्च लेकर गांव की रखवाली कर रहे हैं.
बहराइच: बचपन में भेड़िये की कहानी हर किसी ने सुनी होगी, जब एक लड़का बार-बार बेवजह भेड़िया आया-भेड़िया आया चिल्लाता था और एक दिन जब सच में भेड़िया आ गया तो उसकी मदद के लिए कोई नहीं आया. ऐसा ही आजकल बहराइच जिले में हो रहा है, जहां सचमुच भेड़िये आ गए हैं और लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. आदमखोर भेड़िये अभी तक 9 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. ऐसे में गांव वालों के बीच डर का माहौल बन गया है. जिले के 34 गांवों के 50 हजार लोग खौफ में रात बिता रहे हैं.
रात में लोग दे रहे हैं पहरा
भेड़िये से सुरक्षा के लिए लोगों ने रात में जागना शुरू कर दिया है. गांव वाले झुंड बनाकर रात में चल रहे हैं और पहरा दे रहे हैं. बहराइच के महसी तहसील के गांवों में हर तरफ भेड़िये का चर्चा है. स्थानीय लोगों की रातों की नींद हराम हो गई है क्योंकि आदमखोर भेड़िया रात के वक्त मासूमों को अपना शिकार बनाता है. वन विभाग के अधिकारी इन इलाकों से आदमखोर भेड़ियों को दूर भगाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं.
34 गांवों में आदमखोर भेड़िये का आतंक
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के तकरीबन 34 गांव ऐसे हैं, जहां आदमखोर भेड़ियों का आतंक है. अब तक आदमखोर भेड़ियों ने 9 मासूमों को अपना शिकार बनाया है. इस वजह से तकरीबन 34 गांव के लोगों की नींद उड़ गई है. क्योंकि रात के वक्त आदमखोर वीडियो का झुंड रिहायशी गांव की तरफ रुख करता है. तकरीबन डेढ़ महीने से आदमखोर भेड़ियों का आतंक है.
विधायक ने सीएम योगी को लिखा पत्र
स्थानीय विधायक, वन विभाग की टीम, स्थानीय प्रशासन लगातार इन गांव में आदमखोर भेड़ियों से लोगो को बचाने के लिए पेट्रोलिंग कर रहा है. वन विभाग की टीम हाथी के गोबर और यूरिन का छिड़काव कर रही है ताकि यह आदमखोर भेड़िये रिहायशी गांव से दूर रहे. वन विभाग की टीम ड्रोन के जरिए लगातार इस पूरे इलाके में नजर बनाई हुई है.
जंगलों में उड़ रहे हैं ड्रोन
वन विभाग के ड्रोन कैमरे में आदमखोर भेड़िये कैद भी हुए हैं. एक कैमरे में एक साथ चार भेड़िये दिखे तो एक जगह एक-एक दिखे. ऐसे में आकलन यही लगाया जा रहा है कि भेड़िए का झुंड रिहायशी गांव की तरफ रुख कर गया है. स्थानीय विधायक सुरेश्वर सिंह ने तो आदमखोर भेड़ियों के आतंक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिख दी है और इन वीडियो को गोली मारने की आदेश मांगी है.
Tags: Bahraich newsFIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 09:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed