हिंदुत्व के मुद्दे को धार यूपी उपचुनाव के लिए बीजेपी का खास प्लान तैयार

UP Upchunav: उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी ने खास प्लान तैयार किया है. इसके तहत पार्टी जहां हिंदुत्व के मुद्दे को धार देगी, तो वहीं विपक्ष के आरक्षण को लेकर तैयार किए गए नैरेटिव को भी बेनकाब करेगी.

हिंदुत्व के मुद्दे को धार यूपी उपचुनाव के लिए बीजेपी का खास प्लान तैयार
हाइलाइट्स सीएम योगी आदित्यनाथ का चुनावी जिलों में ताबड़तोड़ दौरा जारी है योगी ने शनिवार को काशी का मुद्दा उठाकर हिंदुत्व के मूद्दे को धार दे दिया दिल्ली/लखनऊ. हरियाणा, जम्मू-कश्मीर में पीएम नरेंद्र मोदी की रैलियां शुरू हो गई हैं. दोनों राज्यों में शनिवार को पीएम मोदी के भाषण में विपक्षी दलों पर दिखाए गए तेवरों से मुद्दों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. ऐसे में चुनाव में भाजपा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, विकास, विपक्ष के तुष्टिकरण, महिला, किसान, युवा की बात तो करेगी ही, साथ ही आरक्षण-संविधान को लेकर तय किए गए नैरेटिव को तोड़ने का भी भरसक प्रयास होगा. उधर, यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पार्टी, सरकार की तय रणनीति के साथ-साथ काशी का मुद्दा भी गरमा दिया है. हरियाणा, जम्मू-कश्मीर चुनाव के सियासी वारों से आगामी  चुनावों की तपिश भी महसूस की जा सकती है. इसके बाद झारखंड, महाराष्ट्र में तो चुनाव होने ही हैं. साथ ही यूपी-उत्तराखंड समेत कई राज्यों की विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होने हैं. इस दौरान यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की सियासी गर्माहट अब उबाल मारने लगी है. एक तरफ जहां सपा-बसपा पार्टी प्रमुखों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. दूसरी तरह सीएम योगी आदित्यनाथ का चुनावी जिलों में ताबड़तोड़ दौरा जारी है. इन जिलों में विकास की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जा रहा है. युवाओं को साधने के लिए रोजगार मेले भी हो रहे हैं. उधर, विपक्ष की तुष्टीकरण, जातिवादी नीति पर भी सीएम हमला कर रहे हैं. अब सीएम योगी ने शनिवार को काशी का मुद्दा उठाकर हिंदुत्व के मूद्दे को धार दे दिया है. सीएम योगी के बयान, ” ज्ञानवापी को मस्जिद कहना दुर्भाग्यपूर्ण, वह साक्षात विश्वनाथ स्वरूप.” अब चुनावी मुद्दा बन गया है.  जाहिर है कि यह मुद्दा उपचुनाव में भी छाया रहेगा. इन सीटों पर होना है उपचुनाव यूपी की करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मंझवा और सीसामऊ पर उपचुनाव होना है. इन सीटों में 5 समाजवादी पार्टी के पास थीं. इसके अलावा रालोद-निषाद पार्टी की एक-एक सीट पर जीती थी, जबकि बीजेपी ने  3 सीटों पर जीत दर्ज की थी. मगर, लोकसभा चुनाव के परिणाम को देखते हुए बीजेपी इस बार चौकन्ना है. वह अति उत्साह से बाहर है. लिहाजा, जमीनी स्तर पर चुनावी तैयारियों में जुट गयी है. Tags: CM Yogi Adityanath, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 09:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed