कैट के बिना भी IIM में मिल जाएगा एडमिशन बेस्ट हैं ये मैनेजमेंट प्रोग्राम

IIM Raipur Admission: हर साल लाखों युवा कैट परीक्षा देते हैं. कैट पास करके आईआईएम में एडमिशन हासिल करना आसान हो जाता है. लेकिन हर साल बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स कैट में फेल हो जाते हैं. आईआईएम रायपुर ने कुछ ऐसे मैनेजमेंट प्रोग्राम यानी एमबीए कोर्स शुरू किए हैं, जिनके लिए कैट स्कोर मान्य नहीं है.

कैट के बिना भी IIM में मिल जाएगा एडमिशन बेस्ट हैं ये मैनेजमेंट प्रोग्राम
प्नई दिल्ली (IIM Raipur Admission). आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा पास करना जरूरी है. कॉमन एडमिशन टेस्ट को देश के सबसे कठिन एंट्रेंस एग्जाम्स में शामिल है. आईआईएम के अलावा भी कई मैनेजमेंट कॉलेज कैट स्कोर के आधार पर ही एमबीए कोर्स में एडमिशन देते हैं. हालांकि अब कई आईआईएम ने ऐसे एमबीए कोर्स लॉन्च किए हैं, जिनमें एडमिशन के लिए कैट स्कोर जरूरी नहीं है यानी इनमें कैट परीक्षा के बिना भी दाखिला मिल सकता है. अब आईआईएम रायपुर भी कुछ मैनेजमेंट प्रोग्राम में कैट के बिना एडमिशन देगा (IIM Without CAT). आईआईएम रायपुर 6 मैनेजमेंट प्रोग्राम लॉन्च कर रहा है, जिनकी पढ़ाई करने के लिए कैट स्कोर जरूरी नहीं है. ये मैनेजमेंट प्रोग्राम 20 सितंबर को लॉन्च किए जाएंगे. जो कैंडिडेट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन उनके पास कैट की तैयारी करने के लिए समय नहीं है तो उनके लिए ये ऑप्शन बेस्ट हैं. जानिए आईआईएम रायपुर के किन मैनेजमेंट प्रोग्राम में कैट के बिना एडमिशन मिलेगा. IIM Without CAT: बिना कैट के कहां मिलेगा एडमिशन? आईआईएम रायपुर के नए प्रोग्राम में जनरल मैनेजमेंट, हेल्थकेयर मैनेजमेंट, बिजनेस एनालिटिक्स और पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप सहित कई विषयों को कवर किया जाएगा (MBA Course). ये प्रोग्राम खास तौर पर यंग प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किए गए हैं. एमबीए सिलेबस में फाइनेंस, इनोवेशन और टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट शामिल है. इन नए कोर्स से जुड़ी हर जानकारी के लिए आईआईएम रायपुर की ऑफिशियल वेबसाइट iimraipur.ac.in पर विजिट कर सकते हैं. यह भी पढ़ें- माता-पिता मजदूर, वॉर्डन बेटी ने नौकरी के साथ पास की UPSC परीक्षा, अब हैं IAS IIM Raipur MDP Admission 2024: आईआईएम रायपुर में एडमिशन कैसे मिलेगा? आईआईएम रायपुर के इन कोर्सेस में एडमिशन के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं- 1- IIM Raipur की ऑफिशियल वेबसाइट iimraipur.ac.in पर जाएं (20 सितंबर 2024 के बाद). 2- वेबसाइट के होम पेज पर Executive Education टैब पर जाएं. 3- यहां MDP कोर्स की लिस्ट और अप्लाई लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा. 4- मैनेजमेंट कोर्स वाउचर को अच्छी तरह से पढ़कर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें. 5- निर्धारित फीस जमा करके एमबीए कोर्स के लिए अप्लाई करें. यह भी पढ़ें- क्या आप यूपी पुलिस कांस्टेबल बन पाएंगे? कटऑफ से जानिए नौकरी का स्टेटस Tags: Admission Guidelines, Career Tips, Entrance exams, Top management collegeFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 09:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed