दुधारू पशुओं के लिए अमृत है ये हरा पौधा खिलाने से 15% बढ़ सकता है दूध अत्पादन
दुधारू पशुओं के लिए अमृत है ये हरा पौधा खिलाने से 15% बढ़ सकता है दूध अत्पादन
तालाब और झीलों में खुद से उगने वाला जलीय पौधा अजोला किसानों के लिए वरदान से कम नहीं है. किसान अजोला का इस्तेमाल पशुओं के चारे के तौर पर भी कर सकते हैं. अजोला पशुओं के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है. अजोला में प्रोटीन, विटामिन और खनिज भरपूर मात्रा में पाया जाता है. एक्सपर्ट ने अजोला के बारे में Local18 को विस्तार से बताया है. (रिपोर्टः सिमरनजीत/ शाहजहांपुर)