2 लाख से भी ज्यादा है इन बकरों की कीमत डाइट में दिया जाता है ड्राई फ्रूट और

गाजियाबाद के कैला भट्टा में इन दिनों बाजार सजा हुआ है. यहां पर कई नस्ल के बकरों की खरीदारी जारी है. चर्चाओं का केंद्र शाहरुख़ और सलमान की जोड़ी बनी हुई है. जिनकी कीमत लाखों में है.

2 लाख से भी ज्यादा है इन बकरों की कीमत डाइट में दिया जाता है ड्राई फ्रूट और
गाजियाबाद : भारत के अलावा दुनियाभर में मुस्लिम समुदाय के लोग बकरीद का त्योहार मनाते हैं. इस वर्ष ये खास दिन 17 जून 2024 को मनाया जाएगा. गाजियाबाद के दिल्ली-6 कहे जाने वाले मुस्लिम बहुल क्षेत्र कैला -भट्टा में ईद की रौनक और सजावट देखने को मिल रही है. यहां पर विभिन्न नस्ल के बकरों का बाजार लगता है. जिसके आधार पर इनकी कीमत तय की जाती है. यहां तोतापरी, बरबरी, अलबरी बीटल बकरी आदि मिल रही है. शाम होते ही इस मार्केट में विशेष भीड़ देखने को मिल रही है. बाजार से में 5 हजार से ले कर लाखों रुपए की बकरी मिल रही है. यहां पर चर्चाओं का केंद्र शाहरुख और सलमान की जोड़ी बनी हुई है. जो तोतापरी नस्ल के बकरे हैं. इनकी कीमत 2 लाख, 20 हजार के करीब है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये बकरे काफी वजनदार हैं. इनमें एक बकरे का वजन 124 किलो के आसपास का है. यहां पर आने वाले ग्राहकों में इन्हें देखने के लिए विशेष भीड़ लगती है. दुकानदार दानिश कुरैशी बताते है कि उन्हें काफी दुख होगा जब इनको कोई खरीदकर ले जाएगा. क्योंकि इन दोनों ही जोड़ों से उन्हें एक भावनात्मक लगाव हो गया है. बाजार में इसकी आखिरी कीमत 1 लाख 80 हजार है. खास बात ये है कि इन विशेष बकरियों का काफी ख्याल रखना पड़ता है. ये रोजाना कई लीटर दूध के साथ ही, दर्जनों केले और काजू -बादाम खाना भी पसंद करते हैं. इसलिए इनको छोटा टाइगर भी कहते है. जानिए तोतापरी बकरी के नस्ल के बारे में ये बोविडे परिवार का सदस्य कहलाई जाती है. तोतापरी सबसे पुरानी पालतू प्रजाति में से एक है. दुनियाभर में इस बकरी का मांस, बाल और खाल का व्यवसाय के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ऐसी स्वस्थ बकरी रोजाना 1 से 2 लीटर रोज दूध देती है. इनका शरीर बड़ा और मध्यम आकार का होता है. तोतापूरी नस्ल डेढ़ साल में 2 बार बच्चे पैदा करते हैं. बकरीद पर इनकी विशेष डिमांड है. Tags: Ghaziabad News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 22:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed