खरीफ सीजन में बिना पानी-खाद के उगाएं ये फसल 65 दिन में हो जाएंगे मालामाल

कृषि एक्सपर्ट डॉ एनसी त्रिपाठी ने बताया कि बाजरे की फसल को कम पानी या फिर सूखा प्रभावित क्षेत्रों में भी उगाया जा सकता है. बाजरे की खेती के लिए सरकार भी किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. सरकार किसानों को मिनी सीड किट भी दे रही है. बाजरे की फसल 65 से 70 दिन में तैयार हो जाती है.

खरीफ सीजन में बिना पानी-खाद के उगाएं ये फसल 65 दिन में हो जाएंगे मालामाल