जहां रखा था EVM वहां कमरे से आ रही थी कुत्ते की आवाज अखिलेश यादव ने कसा तंज
जहां रखा था EVM वहां कमरे से आ रही थी कुत्ते की आवाज अखिलेश यादव ने कसा तंज
प्रयागराज में मुंडेरा मंडी परिसर में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. स्ट्रांग रूम में ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वोटिंग से जुड़े दस्तावेज रखे गए हैं. बीते रविवार की रात को स्टेशनरी रूम से कुत्ते के भौंकने की आवाज आई थी.
प्रयागराजः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्ट्रांग रूम में रखे गए ईवीएम की सुरक्षा पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने एक अखबार की कटिंग की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘हाई सिक्योरिटी का यह हाल है, बाकी का क्या कहना ? ध्यान से दिखवा लें, कहीं किसी बदनीयती से कोई आदमी तो अंदर नहीं है.’
तस्वीर में स्ट्रांग रूम में कुत्ता नजर आ रहा है. बता दें कि प्रयागराज में मुंडेरा मंडी परिसर में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. स्ट्रांग रूम में ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वोटिंग से जुड़े दस्तावेज रखे गए हैं. बीते रविवार की रात को स्टेशनरी रूम से कुत्ते के भौंकने की आवाज आई थी. इस पर उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों को बुलाकर सील तोड़कर दरवाजा खोला गया था. इस दौरान स्टेशनरी रूम से एक कुत्ता निकला था. हालांकि जिस कमरे से कुत्ता निकला था, उसमें वोटिंग मशीन नहीं रखी हुई थी और सिर्फ स्टेशनरी ही थी. स्टेशनरी रूम में कुत्ता मिलने के मामले में जांच बिठा दी गई है.
Tags: Akhilesh yadav, Allahabad newsFIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 13:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed