IAF के लिए राहत की सांस आ गई तेजस मार्क 1A की पहली उड़ान की तारीख
LCA Mk-1A : पाकिस्तान पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट खरीद रहा है. चीन अपने सभी फाइटर को 5वीं पीढ़ी के जेट में बदल रहा है. मौजूदा सुरक्षा के लिहाज से भारतीय वायुसेना 42 फाइटर स्क्वॉड्रन के बजाय सिर्फ 31 से ही काम चला रही है. मिग 21 के दो स्क्वॉड्रन के 26 सितंबर को फेजआउट होने के बाद फाइटर स्क्वॉड्रन की संख्या 29 हो गई है. जो अब तक सबसे कम है. इस कमी को स्वदेशी तेजस से पूरा किया जाना है.
