माता-पिता ने लगाई डांट तो घर से भागी यूट्यूबर जिले से 500 किलोमीटर दूर मिलीं

Teen Youtuber Found: 16 साल की यूट्यूबर को आखिरकार पुलिस ने ढूंढ़ निकाला है. औरंगाबाद से लापता हुई किशोरी को रेलवे पुलिस ने इटारसी रेलवे जंक्‍शन पर एक ट्रेन से बरामद किया. इसके बाद किशोरी को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

माता-पिता ने लगाई डांट तो घर से भागी यूट्यूबर जिले से 500 किलोमीटर दूर मिलीं
मुंबई. महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद जिले से लापता युवा यूट्यूबर को आखिरकार पुलिस ने ढूंढ़ निकाला. 16 की इस यूट्यूबर को मध्‍य प्रदेश के इटारसी से ढूंढ़ निकाला. बताया जाता है कि किशोरी के माता-पिता ने किसी बात को लेकर उन्‍हें डांट-फटकार लगाई थी. इससे नाराज होकर किशोरी घर छोड़ दिया था. उनके इस कदम से घरवाले और अन्‍य परिजन काफी परेशान हो गए. पुलिस में इसकी रिपोर्ट देने के साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्‍ट शेयर कर लापता यूट्यूबर को ढूंढ़ने की गुहार लगाई गई थी. आखिरकर रेलवे पुलिस चर्चित यूट्यूबर को ढूंढ़ निकाला और उनके माता-पिता के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद (महाराष्‍ट्र) में 16 साल की यूट्यूबर के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इसके बाद से ही उनकी तलाश शुरू कर दी गई थी. रेलवे पुलिस को भी यूट्यूबर की तस्‍वीर दी गई थी, ताकि उन्‍हें ढूंढ़ने में आसानी हो. इसके बाद रेलवे पुलिस ने भी उनकी तलाश शुरू कर दी थी. रेलवे पुलिस ने युवा यूट्यूबर को औरंगाबाद से तकरीबन 500 किलोमीटर दूर मध्‍य प्रदेश के इटारसी से बरामद किया. रेलवे पुलिस ने इटारसी रेलवे जंक्‍शन पर सघन तलाशी अभियान चलाया हुआ था. इस दौरान किशोरी को कुशीनगर एक्‍सप्रेस ट्रेन के स्‍लीपर कोच से ढूंढ़ा निकाला गया. Whatsapp पर मैसेज आए तो गलती से भी न करें इस लिंक पर क्लिक, वर्ना होगा नुकसान  44 लाख फॉलोअर इटारसी रेलवे जंक्‍शन पर तैनात जीआरपी के सब-इंस्‍पेक्‍टर विभेंदु वेंकटेश टांडिया ने बताया कि किशोरी ‘बिंदास काव्‍या’ के नाम से यूट्यूब चैनल चलाती हैं. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यूट्यूब चैनल पर उनके 44 लाख फॉलोअर हैं. उन्‍होंने बताया कि किशोरी को ढूंढ़ने के बाद उन्‍हें उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया. माता-पिता की फटकार से नाराज बताया जाता है कि किशोरी को उनके माता-पिता ने किसी बात को लेकर फटकार लगाई थी. इससे नाराज होकर किशोरी घर छोड़कर चली गई थीं. उनका घर औरंगाबाद छावनी थाना क्षेत्र में पड़ता है. किशोरी के गुमशुदा होने की सूचना के बाद रेलवे पुलिस ने भी तलाश शुरू कर दी थी. जिस ट्रेन से किशोरी को बरामद किया गया वह भुसावल से आ रही थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Maharashtra NewsFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 15:24 IST