कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर बवाल जारी अब विवादित ट्वीट पर बीजेपी हुई हमलावर

कांग्रेस के एक ट्वीट पर बीजेपी और कांग्रेस आमने- सामने आ गए हैं. दरअसल आज कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक फोटो पोस्ट किया. जिसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में पहने जाने वाली पेंट की तस्वीर है. कांग्रेस के इस ट्वीट पर बीजेपी ने तीखा पलटवार किया है.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर बवाल जारी अब विवादित ट्वीट पर बीजेपी हुई हमलावर
हाइलाइट्सकांग्रेस के एक ट्वीट पर बीजेपी और कांग्रेस आमने- सामने आ गए हैं.कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में पहने जाने वाली पेंट की एक फोटो पोस्ट किया. संबित पात्रा ने कहा- साजिश के जरिए केरल के अराजक तत्वों को एक मैसेज दिया गया है. नई दिल्ली. कांग्रेस के एक ट्वीट पर बीजेपी और कांग्रेस आमने- सामने आ गए हैं. दरअसल आज कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक फोटो पोस्ट किया. जिसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में पहने जाने वाली पेंट की तस्वीर है. जिसमें आग लगी हुई है और उसमे लिखा हुआ है- देश को नफरत की बेड़ियों से मुक्त करना और भाजपा-आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करना. कदम दर कदम हम अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे, 145 बाकी. कांग्रेस के इस ट्वीट पर बीजेपी ने तीखा पलटवार किया है. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी  भारत जोड़ो यात्रा के जरिए नफरत फैला रहे हैं. ये भारत जोड़ो नहीं बल्कि भारत तोड़ो और आग लगाओ यात्रा है. संबित पात्रा ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा जिस प्रकार का ट्वीट किया गया है वह एक साफ संदेश है. वह तस्वीर जिसमें संघ की पैंट में आग लगते हुए दिखाया गया है, ये एक मैसेज है. पात्रा ने कहा कि एक साजिश के जरिए केरल के अराजक तत्वों को एक मैसेज दिया गया है कि केरल में आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हो. ऐसे चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, राहुल के कंटेनर में सोफा, एसी, फ्रिज, बाकी में केवल बुनियादी सुविधाएं बीजेपी ने कांग्रेस से सवाल किया कि क्या इस तरह की तस्वीर पोस्ट करके आप देश में आग लगाना चाहते हैं? क्या आप वायलेंस चाहते हैं? क्या आप संघ के कार्यकर्ताओं की केरल में और हत्याएं चाहते हैं? वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के बयान पर कहा है कि अगर बीजेपी आक्रमक होगी तो हम उनसे भी ज्यादा आक्रमक हो सकते है. कांग्रेस के प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा है कि बीजेपी कुछ भी कहे, हम देश को जोड़ने के लिए यात्रा कर रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bharat Jodo Yatra, BJP, Congress, RSS, Sambit Patra, TweetFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 15:17 IST