सड़क किनारे ठेले से लेकर अरबों की कमाई तक ये हैं भारत के सबसे अमीर डोसा वाले
Richest Dosa Sellers of India: भारत में डोसा बेचकर कई लोगों ने करोड़ों-अरबों का साम्राज्य खड़ा किया है. सड़क किनारे ठेला लगाने से लेकर इंटरनेशनल ब्रांड बनाने तक, इन डोसा किंग्स की कहानी संघर्ष और सफलता की मिसाल है. आज हम आपको भारत के सबसे अमीर डोसा बेचने वाले आउटलेट के बारे में बताएंगे.
