न माशूका और न कोई पत्नी देश के नए डॉन उर्फ गुरुजी के गैंग का वारिस कौन

Lawrence Bishnoi News Today: लॉरेंस बिश्नोई के गैंग में बहुत मेंबर्स है और उनको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है क‍ि गैंग लॉरेंस को गुरूजी कहकर बुलाता है. इस गैंग के पास करोड़ों रुपये की अकूत संपत्‍ति है लेक‍िन इसका वार‍िस कौन होगा? यह सवाल इसल‍िए उठा रहा है क्‍योंक‍ि इस गैंग के क‍िसी ज्‍यादातर लोगों की न तो कोई गर्लफ्रेंड है और न ही पत्‍नी है.

न माशूका और न कोई पत्नी देश के नए डॉन उर्फ गुरुजी के गैंग का वारिस कौन
हाइलाइट्स लॉरेंस बिश्नोई पैसों का इस्‍तेमाल टारगेट ऑपरेशन में लॉजिस्टिक, वाहन, खान-पान, रैकी मनी में खर्च करता है. गैंग के गुरूजी लॉरेंस बिश्नोई समेत कुछ गैंगस्टर जेल की सलाखों के पीछे है लॉरेंस बिश्नोई की क्राइम कपंनी का सालाना टर्न ओवर करोड़ों में है. नई द‍िल्‍ली. देश के नए डॉन उर्फ गुरूजी की अकूत संपत्ति का वारिस कौन होगा? ये बात हो रहे है गुजरात के साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग की. यह बात इसल‍िए उठ रही है क्‍योंक‍ि गुरूजी यानी लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के ज्यादा गैंग्सटर ब्रह्मचर्य का पालन कर रहे हैं. इसका मतलब यह है क‍ि गुरूजी के गैंग में न कोई गर्लफ्रेंड, न माशूका और न कोई पत्नी है. वहीं लॉरेंस बिश्नोई की क्राइम कपंनी का सालाना टर्न ओवर करोड़ों में है. लॉरेंस बिश्नोई हाल में एक बार फिर गुजरात की साबरमती जेल से लेकर मुम्बई, दिल्ली से लेकर कनाडा तक अगर किसी अपराधी के जुर्म के कारनामों की गूंज है तो वो है देश का नया डॉन लॉरेश बिश्नोई उर्फ गुरूजी की है. करीब 68 साल के दाऊद इब्राहिम की आधी उम्र से भी कम यानी महज 32 साल का ये गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई जिसके बुजुर्ग माता-पिता सुरक्षा कारणों से किसी सुरक्षित स्थान पर रह रहे है और परिवार में इकलौता एक छोटा भाई अनमोल बिश्नोई है, जो भी बड़े भाई की राह पर चलकर क्राइम की दुनिया का हिस्सा है और विदेशी से बड़े भाई की क्राइम कपंनी को ऑपरेट कर रहा है. स्‍कूल में अवॉर्ड, जवानी में बंदूक… लॉरेंस बिश्नोई की ये फोटो ढूंढने से भी नहीं म‍िलेंगी कहां-कहां होता है पैसों का इस्‍तेमाल? गैंग के गुरूजी लॉरेंस बिश्नोई समेत कुछ गैंगस्टर जेल की सलाखों के पीछे है, तो कुछ सात समुंदर पार विदेशी धरती पर अपने वर्चस्व की लड़ाई में जुर्म पर जुर्म किए जा रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई की क्राइम कंपनी ने हाल में मुसेवाला हत्याकांड के बाद करोड़ों रुपये कमाए और उन पैसों का इस्‍तेमाल गैंगर मेंबर की कानूनी पैरवी करने, उनके परिवार के सदस्यों की आर्थिक मदद करने, अत्याधुनिक हथियारों की खेप खरीदने, विदेशी धरती पर बैठे गैंग के बडे ऑपरेटर्स को मोटा पैसा पहुंचाने के ल‍िए करता है. लॉरेंस के पास खुद करोड़ों की प्रॉपर्टी बताया जा रहा है क‍ि लॉरेंस बिश्नोई पैसों का इस्‍तेमाल टारगेट ऑपरेशन में लॉजिस्टिक, वाहन, खान-पान, रैकी मनी में खर्च करता है. वैसे तो लॉरेंस बिश्नोई पर काम कर चुके पंजाब चंडीगढ़ पुलिस के कुछ अधिकारियों के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई परिवार से काफी सम्पन्न है और उसके पिता जमींदार है और उनकी करोड़ों की प्रॉपर्टी है. गुरूजी का ब्रह्मचर्य ज्ञान और उसकी तामील सबसे दिलचस्प बात यह गौर करने वाली है की लॉरेंस बिश्नोई की क्राइम कंपनी और उसके एलाइंस गैंग न किसी भी गैंगस्टर की कोई गर्लफ्रैंड, माशूका है और न किसी ने शादी की है. गुरूजी का गैंग बाकी गैंग्सटर और दाऊद इब्राहिम की तरह न ही शराब का सेवन करता है और न ही अय्याशी में पैसा लुटाता है. ये बात तो जगजाहिर है की खुद लॉरेंस नवरात्रि में 9 दिन का मौन व्रत रखता है और जय बलकारी के सब गैंग मेंबर भक्त है और मास मदिरा से कोसों दूर है. गुरूजी के गैंग में कौन-कौन – लॉरेंस बिश्नोई – अनमोल बिश्नोई – गोल्डी बराड़ – रोहित गोदारा – सचिन विश्नोई थापन – ऋतिक बॉक्सर – दीपक बॉक्सर – राजू बसोदी – काला राणा USA में बैठा लॉरेश का करीबी आर्म्स सौदागर – दरम्मन कालो – विक्रम बराड़ लॉरेंस के वकीलों की फौज इतना ही नहीं लॉरेंस का क्राइम गैंग ने बिल्कुल एक मल्टीनेशनल कॉर्पोरेट कंपनी की तर्ज पर लंबी चौड़ी वकीलों की फौज भी रखी हुई है और यही वजह है की दिल्ली से लेकर देश के लगभग हर उस राज्य में जहां लॉरेंस या उसके गैंग के किसी सदस्य का केस चल रहा है. उसके वकील पैरवी के लिए मौजूद होते है. इतना ही नहीं विदेशी धरती पर भी चाहे राजनीतिक शरण की बात आए या खुद की पैरवी की गोल्डी बराड़, अनमोल बिश्नोई ने वकीलों की मदद ली है. Tags: Crime News, Lawrence BishnoiFIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 13:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed