कर्नाटक में एक और घोटाला BJP ने खड़गे परिवार को लपेटा लैंड स्कैम का लगा आरोप

Karnataka Land Scam: कर्नाटक में एक नया लैंड स्कैम सामने आया है. BJP ने कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप लगाा है. BJP का आरोप है कि कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड (KIADB) की एक साइट को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के परिवार के नेतृत्व वाले ट्रस्ट को आवंटित करने में पक्षपात किया गया है.

कर्नाटक में एक और घोटाला BJP ने खड़गे परिवार को लपेटा लैंड स्कैम का लगा आरोप
नई दिल्ली: कर्नाटक में भूमि आवंटन को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. इसमें भाजपा ने कांग्रेस पर कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड (KIADB) की एक साइट को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के परिवार के नेतृत्व वाले ट्रस्ट को आवंटित करने में पक्षपात का आरोप लगाया है. यह साइट सिद्धार्थ विहार एजुकेशन ट्रस्ट को दी गई थी, जिसका नेतृत्व खड़गे के बेटे राहुल खड़गे करते हैं. कर्नाटक के उद्योग मंत्री एम.बी. पाटिल ने आवंटन की पुष्टि करते हुए कहा कि भूमि बिना किसी छूट के निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराई गई थी और किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया गया था. 5 एकड़ का यह भूखंड एयरोस्पेस पार्क में नागरिक सुविधाओं के लिए निर्धारित 45.94 एकड़ भूमि का हिस्सा है और इसे अनुसूचित जाति कोटे के तहत आवंटित किया गया था. Another land scam in Karnataka After MUDA scam where Siddharamiah family had to answer now Kharge family ? It has come to light from a news report backed by documents that a trust (Siddhartha Vihara Trust) run by Mr. Mallikarjun Kharge’s family has been allocated 05 acres of… pic.twitter.com/ghJPvq2W10 — Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) August 27, 2024

अब इस मामले में BJP हमलावर है. BJP ने इस मामले में कांग्रेस से 7 सवाल पूछे हैं. भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने X पर पोस्ट कर BJP से 7 सवाल पूछे हैं. ये हैं 7 सवाल-

प्रश्न 1) क्या यह सत्ता के दुरुपयोग, भाई-भतीजावाद और हितों के टकराव के बारे में है?

प्रश्न 2) मार्च 2024 में उद्योग मंत्री ने इस आवंटन के लिए सहमति कैसे दी?

प्रश्न 3) खड़गे परिवार एयरोस्पेस उद्यमी कब बन गया, ताकि केआईएडीबी भूमि के लिए पात्र हो सके?

प्रश्न 4) क्या यह सामान्य एससी उद्यमियों और युवाओं के साथ अन्याय नहीं है? क्या उन्हें लाभ नहीं मिलना चाहिए था?

प्रश्न 5) MUDA घोटाले के बाद एक और खाता-खाट लूट? क्या यह सत्ता के दुरुपयोग, भाई-भतीजावाद और हितों के टकराव के बारे में नहीं है?

प्रश्न 6) क्या राहुल गांधी, जो खुद एनएच घोटाले में आरोपी हैं, इस पर कुछ कहेंगे?
या चुप रहेंगे, जैसा कि उन्होंने MUDA घोटाले, वाल्मीकि घोटाले और अन्य घोटालों पर किया है.

प्रश्न 7) क्या यह पूरा खुलासा कांग्रेस के एक धड़े ने सिर्फ इसलिए किया है, क्योंकि सिद्धारमैया MUDA घोटाले को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे थे – इसलिए अब उन्होंने खड़गे को भी बेनकाब कर दिया है?

Tags: Congress, Karnataka News, Mallikarjun kharge