बिहार के बाद और किन राज्‍यों को मिल सकती है आम लोगों की शाही ट्रेन जानें

बिहार से दूसरी अमृतभारत ट्रेन चलनी शुरू हो गयी है. यह ऐसी आधुनिक ट्रेन है, जो वंदेभारत से बेहतर सुविधाओं से लैस है, लेकिन इसका किराया करीब 50 पैसे प्रति किमी. है. आम लोगों की शाही ट्रेनें और किन राज्‍यों में चलेंगी? जानें-

बिहार के बाद और किन राज्‍यों को मिल सकती है आम लोगों की शाही ट्रेन जानें