शारदा के कटान से लाखों की आबादी प्रभावित फसलें हुई जलमग्न
शारदा के कटान से लाखों की आबादी प्रभावित फसलें हुई जलमग्न
पहाड़ों पर हो रही लगातार भारी बारिश के बीच शारदा नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि NH731 पर प्रशासन ने आवागमन बंद कर दिया है. जिन ग्रामीणों के घर में बाढ़ का पानी पहुंच चुका है, वह खुले आसमान के नीचे रहने वाले मजबूर हो गए हैं.
अतिशी त्रिवेदी/ लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर जिले में शारदा नदी का कटान तेज है. पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से लखीमपुर जिलेवासियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. 5 तहसीलों के 347 गांव की करीब 2 लाख 70 हजार की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. जिले के अब तक 863 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
गोला तहसील क्षेत्र के बेलहा सिकटिया गांव के समीप कटान तेज हो गया है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने पूजा अर्चना करना शुरू कर दी है. करीब गांव के 25 लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं और अपना आशियाना छोड़ चले गए हैं. कटान तेज होने के कारण किसानों की फसलें भी लगातार नदी में समा रही है. जिस कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. प्रशासन द्वारा लगातार कटान रोकने का प्रयास किया जा रहा है,
पहाड़ों पर हो रही लगातार भारी बारिश के बीच शारदा नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि NH731 पर प्रशासन ने आवागमन बंद कर दिया है. जिन ग्रामीणों के घर में बाढ़ का पानी पहुंच चुका है, वह खुले आसमान के नीचे रहने वाले मजबूर हो गए हैं. वह सड़क किनारे जीवन यापन कर रहे हैं.
जनपद खीरी में लगातार शारदा घाघरा व मोहाना नदी का कहर लगातार जारी है. जनपद के 347 गांव बाढ़ से प्रभवित हैं, प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को बाढ़ राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 12:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed