अयोध्या: सुप्रीम कोर्ट के राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाने और प्रभु राम के 22 जनवरी को मंदिर में विराजमान होने के बाद से राम भक्तों में अयोध्या में घर बसाने की इच्छा बढ़ती जा रही है. इस इच्छा को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक बड़ी योजना ला रही है. अगरआप भी अयोध्या में अपना घर बसाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
अयोध्या से लगभग 20 किलोमीटर दूर, सोहावल तहसील के अशरफपुर उपहरा गांव में “वशिष्ठ कुंज” नामक एक आवासीय योजना शुरू की जा रही है. यह परियोजना अयोध्या-लखनऊ हाईवे (एनएच 27) के किनारे बसेगी. योजना की अनुमानित लागत लगभग 300 करोड़ रुपये है, और इसके तहत 75 एकड़ भूमि पर एक टाउनशिप बनाई जाएगी, जिसमें करीब 10,000 लोगों को आवासीय प्लॉट आवंटित किए जाएंगे.
परियोजना का विवरण
अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार पांडे के अनुसार, इस आवासीय योजना में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. अब तक 60 एकड़ जमीन किसानों से आपसी सहमति के आधार पर खरीदी जा चुकी है, और बाकी जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से जारी है. योजना के डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) को जल्द ही तैयार किया जाएगा.
टाउनशिप की सुविधाएं
सुरक्षा: आधुनिक सुरक्षा प्रणाली के साथ सीसीटीवी कैमरों का नेटवर्क.
कम्युनिटी हॉल: सामाजिक आयोजनों के लिए सामुदायिक हॉल.
स्कूल और पार्क: बच्चों की शिक्षा और मनोरंजन के लिए स्कूल और पार्क.
वाहन पार्किंग: चौड़ी सड़कों के साथ पर्याप्त पार्किंग सुविधा.
यह टाउनशिप आधुनिक और मूलभूत सुविधाओं से पूरी तरह सुसज्जित होगी, जो राम भक्तों के लिए अयोध्या में एक आदर्श आवासीय विकल्प प्रदान करेगी.
Tags: Local18, Ram Mandir, Ram Mandir ayodhyaFIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 11:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed