VIDEO: इतनी ऊंची ताजिया देखें HT लाइन से सटते ही एक सेकेंड में कैसे लगा झटका
VIDEO: इतनी ऊंची ताजिया देखें HT लाइन से सटते ही एक सेकेंड में कैसे लगा झटका
Lakhimpur Kheri News: मामला लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के अमीर नगर पुलिस चौकी क्षेत्र का है जहां पर ताजिये को कर्बला ले जाते समय बड़ी संख्या में ताजियेदार मौजूद थे. लेकिन ताजिए की ऊंचाई काफी थी, जिसकी वजह से वह ऊपर से गुजर रही 33 हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन टच कर गई.
हाइलाइट्स लखीमपुर खीरी जिले में कर्बला लेकर जाते वक्त एक ताजिया हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया हादसा इस वजह से हुआ क्योंकि लोगों ने प्रशासन की तरफ से तय मानकों के खिलाफ ताजिए की ऊंचाई बना रखी थी
रिपोर्ट: मनोज शर्मा
लखीमपुर खीरी. यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में कर्बला लेकर जाते वक्त एक ताजिया हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया, जिसकी वजह से एक की मौत हो गई, जबकि लगभग दो दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. वहीं घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है. यह हादसा इस वजह से हुआ क्योंकि लोगों ने प्रशासन की तरफ से तय मानकों के खिलाफ ताजिए की ऊंचाई बना रखी थी.
मामला लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के अमीर नगर पुलिस चौकी क्षेत्र का है जहां पर ताजिये को कर्बला ले जाते समय बड़ी संख्या में ताजियेदार मौजूद थे. लेकिन ताजिए की ऊंचाई काफी थी, जिसकी वजह से वह ऊपर से गुजर रही 33 हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन टच कर गई. एक सेकेंड से कम समय में करंट उतरा और बड़ा हादसा हो गया. घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में सभी घायलों को नजदीकी सीएचसी मोहम्मदी पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत बताई जा रही है और कई गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
दरअसल, घटना जिले के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के अमीन नगर चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम गरदहा की बताई जा रही है. बताया जा रहा है मोहर्रम को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी तादाद में ताजिया कर्बला लेकर जा रहे थे. इसी दौरान ताजिया ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन तार चपेट में आ गया. इसके बाद ताजिया लेकर जा रहे करीब दो दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. वहीं घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायलों को मिट्टी के नीचे दबाना शुरू कर दिया, जिससे कि उनकी जान बच जाए. लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सीएचसी लेकर गए. गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिनको शाहजहांपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घटना के बाद मौके पर एसडीएम सहित कई अधिकारी पहुंच चुके हैं.
Tags: Lakhimpur News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 15:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed