जानिए क्यों खास है इस इत्र की खुशबू कीमत भी लाखों में
जानिए क्यों खास है इस इत्र की खुशबू कीमत भी लाखों में
Specialty of rajnigandha Perfume: रजनीगंधा एक नाजुक फूल होता है, जिसमें पांच पंखुड़ियां होती हैं जो गुच्छों में खिलता है. इसे एक सीधी रेखा में लगाया जाता है. इसे एक दूसरे से ठीक 15 सेंटीमीटर की दूरी पर लगाया जाता है. मई से दिसंबर तक काटे जाने वाले इन फूलों की कटाई अगस्त में सबसे ज्यादा होती है.
अंजली शर्मा /कन्नौज: इत्र नगरी कन्नौज में एक ऐसा इत्र है, जो अपने नाम से ही बहुत प्रसिद्ध है. इस इत्र का उपयोग पान मसाला कारोबार में बड़े पैमाने पर होता है, जिसके चलते इसी इत्र के नाम से एक बड़ा ब्रांड भी है. इस इत्र का नाम रजनीगंधा है, यह अच्छी खुशबू देता है और आपकी शर्ट और त्वचा पर भी लंबे समय तक टिका रहता है. लेकिन रजनीगंधा इत्र के स्वास्थ्य लाभ उससे कहीं ज़्यादा हैं. सिर्फ़ इसलिए, क्योंकि इसमें रजनीगंधा के पेड़ के फूल होते हैं. इनमें एंटीऑक्सीडेंट और जीवाणुरोधी गुण होते हैं, जो संक्रमण, अनिद्रा को कम करने, आराम और सहनशक्ति को बढ़ावा देने और मालिश के बाद जोड़ों के दर्द को कम करने में मदद करता है. इस इत्र की एक और बड़ी खासियत होती है कि इसकी खुशबू तनाव को भी दूर करती है.
रजनीगंधा एक नाजुक फूल होता है, जिसमें पांच पंखुड़ियां होती हैं जो गुच्छों में खिलता है. इसे एक सीधी रेखा में लगाया जाता है. इसे एक दूसरे से ठीक 15 सेंटीमीटर की दूरी पर लगाया जाता है. मई से दिसंबर तक काटे जाने वाले इन फूलों की कटाई अगस्त में सबसे ज्यादा होती है. इन फूलों को हर सुबह हाथ से तोड़ा जाता है, जब फूल की सभी पंखुड़ियां खुल जाती हैं. औसतन 30 किलोग्राम से 40 किलोग्राम फूल प्राप्त करने के लिए 1,000 पौधों की जरूरत होती है.
कैसी होती खुशबू?
रजनीगंधा का इत्र एक मीठी और अलग खुशबू वाला होता है. यह फूल अपने आप में बहुत खास होता है, जिसके चलते इसकी खुशबू बहुत ही अलग एहसास देता है. इसका इत्र सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण तनाव को दूर करने में काम आता है. इसकी खुशबू लंबे समय तक कपड़ों पर बनी रहती है.
क्या रहता रेट?
रजनीगंधा की खुशबू घरेलू खुशबू के रूप में माना जाता है. इसके रेट ₹600 प्रति ग्राम से शुरू होकर ₹6,00000 किलो तक पहुंचता है. ग्राहक की डिमांड पर इसके रेट ऊपर नीचे हो सकते हैं.
क्या बोले व्यापारी?
इत्र व्यापारी निशिष तिवारी बताते है कि रजनीगंधा का इत्र बहुत खास इत्र है, जो लोगों को बहुत पसंद आता है. यह एक घरेलू खुशबू देने वाला है. इसकी खुशबू दिमाग से तनाव कम करती है. इसकी भीनी और मिठास भारी खुशबू काफी लंबे समय तक शरीर और कपड़ों पर बनी रहती है. यह कई तरह की बीमारियों में भी बहुत काम आता है. रजनीगंधा अपने आप में नाम ही खास है. इसके फूलों की खेती कई देश में होती है. जहां से हम लोग उसका फूल खरीद कर कन्नौज में इसका इत्र बनाते हैं. इसका रेट ₹600000 से लेकर 8 लाख रुपए किलो तक पहुंच जाता है.
Tags: Kannauj news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 11:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed