32 करोड़ की लागत से यहां बन रही है सड़क नोयडा से ग्रेनो जाना हो जाएगा आसान

नोएडा सेक्टर-146 से लेकर ग्रेनो एलजी गोल चक्कर तक जाने वाली सड़क बन जाने के बाद नोएडा वासियों के लिए राह आसान हो जाएगा. इस सड़क की चौड़ाई 45 मीटर है. फिलहाल हर रोज ढाई से तीन लाख वाहनों का दबाव नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेस वे पर रहता है. अधिकारियों की माने तो सड़क का काम 20 प्रतिशत और हिंडन पुल का निर्माण 30 प्रतिशत पूरा हो गया है.

32 करोड़ की लागत से यहां बन रही है सड़क नोयडा से ग्रेनो जाना हो जाएगा आसान
नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच की दूरी कम करने के साथ यातायात को सुगम बनाने के लिए प्राधिकरण नई-नई योजनाओं पर काम करते रहते हैं. सड़क और मेट्रो मार्ग को लेकर प्राधिकरण का काम लगातार चल रहा है. वहीं नोएडा से ग्रेनो जाने वाले लोगों को सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट, कोर्ट और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जाने के फिलहाल कई किलोमीटर का चक्कर काटकर पंहुचते हैं. इसमें समय अधिक जाया हो जाता है. इस परेशानी को दूर करने के लिए सेक्टर-146 से हिंडन के उपर से पुल बनाकर डायरेक्ट एलजी गोल चक्कर को जोड़ने वाली सड़क का काम चल रहा है. इसके बन जाने से लाखों लोगों को लाभ मिलेगा. साथ ही दूरी कम कम होने साथ समय की भी बचत होगी. फिलहाल इन रूटों से आवाजाही करते हैं लोग आपको बता दें कि 2019 में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ था, लेकिन किसी कारण बस इसे बीच में रोकना पड़ा. हालांकि इस साल फिर से काम शुरू कर दिया गया है. नोएडा सेक्टर-146 से लेकर ग्रेनो एलजी गोल चक्कर तक जाने वाली सड़क बन जाने के बाद नोएडा से ग्रेनो आने-जाने वालों को काफी सहूलियत मिलेगी. फिलहाल सूरजपुर कोर्ट, कलेक्ट्रेट या दूसरे स्थानों पर जाना हो तो ग्रेनो वेस्ट, भंगेल फेस्ट-2 या फिर नोएडा ग्रेनो एक्स्प्रेस वे ये तीन ही ऑप्शन है. इन रास्तों से नोएडा वासियों को 10 से 15 किमी की ज्यादा दूरी तय करनी पड़ती है और समय भी अधिक जाया हो जाता है. सड़क का 20 प्रतिशत काम हो चुका है पूरा नोएडा सेक्टर-146 से लेकर ग्रेनो एलजी गोल चक्कर तक जाने वाली सड़क बन जाने के बाद नोएडा वासियों के लिए राह आसान हो जाएगा. आपको बता दें कि इस सड़क की चौड़ाई 45 मीटर है. फिलहाल हर रोज ढाई से तीन लाख वाहनों का दबाव नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेस वे पर रहता है. सेक्टर-145 स्थित नलगढ़ा गांव से कट मिलने के बाद हिंडन पुल मिलेगा और फिर सीधे एलजी गोल चक्कर तक ये सड़क आपको सीधा ग्रेनो में निकालेगी. अधिकारियों की माने तो अबतक सड़क का काम 20 प्रतिशत पूरा हो चुका है. वहीं हिंडन पुल का निर्माण 30 प्रतिशत पूरा हो गया है. ये प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद सेक्टर-151, 153, 154, 155, 156, 157, 158, 160, 162 में औद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी. इतनी आएगी लागत सड़क प्रोजेक्ट में करीब 32 करोड़ की लागत का अनुमान है. वही हिंडन पर पुल का निर्माण सेतु निगम करवा रहा है. निर्माण लागत करीब 62.40 करोड़ रुपये है. इसमें नोएडा-ग्रेनो दोनों अथॉरिटी की देनदारी है. सड़क समेत 209 मीटर लंबे इस पुल का करीब 30 प्रतिशत काम पूरा हो पाया है. नोएडा एक्सप्रेस वे से हिंडन पुल तक नोएडा प्राधिकरण जबकि उसके बाद एलजी गोल चक्कर ग्रेनो प्राधिकरण इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगा. दावा किया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट को इस साल के अंत तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा. Tags: Local18, Noida Expressway, Noida news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 17:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed