किसान इस जैविक घोल का खेत में कर लें छिड़काव लहलहाने लगेगी फसल
फर्रुखाबाद: जिले के ताजपुर गांव के उन्नतशील किसान राघवेंद्र सिंह राठौर ने फसलों के लिए एक अनोखा जैविक घोल तैयार किया है, जिसने उनकी फसलों को तपती धूप और भीषण गर्मी में भी हरा-भरा बनाए रखा है.
