पेड़ पर चहल कदमी करता दिखाई दिया तेंदुआ सोशल मीडिया पर हुआ वायरल वीडियो

Leopard Viral Video Lakhimpur Kheri: पिछले एक हफ्ते में बाघ और तेंदुआ ने दो बच्चों पर हमला किया था. जनपद में जहां एक और दुधवा नेशनल पार्क में बाघ और तेंदुआ की संख्या में इजाफा हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में घटनाएं भी बढ़ती जा रही है. इस कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

पेड़ पर चहल कदमी करता दिखाई दिया तेंदुआ सोशल मीडिया पर हुआ वायरल वीडियो
लखीमपुर खीरी: जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व के मझगई वन रेंज के ग्राम गुलराटांडा के नजदीक एक पेड़ पर तेंदुआ बैठा दिखाई दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बरसात के मौसम में जंगल में पानी भर जाने के कारण वन्य जीव बाहर निकल आते हैं, जिस कारण तेंदुआ पेड़ पर बैठा दिखाई दिया है. पिछले एक हफ्ते में बाघ और तेंदुआ ने दो बच्चों पर हमला किया था. जनपद में जहां एक और दुधवा नेशनल पार्क में बाघ और तेंदुआ की संख्या में इजाफा हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में घटनाएं भी बढ़ती जा रही है. इस कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. खेती-किसानी से भी दूर हुए किसान मझगई क्षेत्र के गुलरा वन चौकी के समीप जंगल के किनारे बसे गुलरा टांडा व भगवंतनगर गांव के समीप लगातार तेंदुआ देखा जा रहा है, जिस कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. तेंदुआ के डर से किसान खेतों की ओर नहीं जा पा रहे हैं. अपनी दैनिक जरूरत के लिए लोग घर से बाहर इकट्ठा होकर लाठी डंडे लेकर निकलते हैं. पेड़ पर देखा गया तेंदुआ पहाड़ों पर हो रही लगातार भारी बारिश के बीच दुधवा नेशनल पार्क में बाढ़ का पानी पहुंच चुका है, जिस कारण वन्य जीव अब बाहर निकल आए हैं. वन विभाग द्वारा तेंदुआ व बाघ की निगरानी के लिए कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. गूलरा टांडा व भगवंतनगर के ग्रामीण ने बाबूराम के खेत पर भी तेंदुआ पेड़ पर चहलकदमी करते नजर आया. Tags: Lakhimpur Kheri News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 16:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed