बेटा हो तो ऐसामजदूर भाइयों के बेटे का कमाल एक साथ निकाली JEE Advanced

JEE एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है .आगरा में दीवारों पर रंगाई पुताई वह पेंटिंग का काम करने वाले दो मजदूर भाइयों के दोनों बेटों ने  एक साथ इस परीक्षा में सफलता हासिल की है . 

बेटा हो तो ऐसामजदूर भाइयों के बेटे का कमाल एक साथ निकाली JEE Advanced
आगरा. JEE एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है .आगरा में दीवारों पर रंगाई-पुताई और पेंटिंग का काम करने वाले दो मजदूर भाइयों के दोनों बेटों ने एक साथ इस परीक्षा में सफलता हासिल की है. वर्तमान में आगरा रामबाग के रहने वाले शिवम और अभिषेक ने मुश्किल हालातों व सीमित संसाधनों के बावजूद भी इस परीक्षा में सफलता हासिल की. अभिषेक ने इस परीक्षा में 2372 और उनके चचेरे भाई शिवम कुमार ने 2989 रैंक हासिल की है . पिता करते हैं मजदूरी अब बच्चे बनेंगे इंजीनियर  न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए अभिषेक कुमार के पिता राजेंद्र कुमार भावुक हो गए. उन्होंने कहा की कभी सोचा नहीं था कि उनके बच्चे पहले प्रयास में ही उनका सीना गर्व से चौड़ा कर देंगे .राजेंद्र कुमार ने बताया कि 15 साल पहले अपने छोटे भाई विजेंद्र के साथ झांसी से आगरा मजदूरी करने के लिए आए थे. दोनों भाई अभी भी दीवाल में रंगाई, पुताई व पुट्टी का काम करते हैं. इसी से उनका घर चलता है. खुद ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है . लेकिन अपने बच्चों को पढ़ाने की ललक थी. उसी का नतीजा है कि दोनों. भाइयों के बच्चों ने एक साथ JEE एडवांस्ड क्लियर किया है. जिस कोचिंग में बच्चे पढ़े उसी में किया था मजदूरी का काम  छोटे भाई विजेंद्र कुमार बताते हैं कि उनके बेटे शिवम ने 17 साल की उम्र में ही पिता का सपना साकार कर दिया. एक समय था जब अपने रिश्तेदारों को बताते थे कि उनके बेटे आईआईटी,JEE की तैयारी कर रहे हैं ,तो रिश्तेदार ताने मारते थे. उन्होंने कहा कि खुद मजदूरी करते हो इतनी महंगी फीस कहां से लाओगे. उनके मन में हमेशा से एक टीस थी कि खुद ज्यादा पढे -लिखे नहीं है लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएंगे. दोनों भाइयों ने दिन रात मजदूरी की तब जाकर कोचिंग की फीस भरी. इतना ही नहीं जिस संस्थान में उनके बच्चे पढ़ रहे थे. वहां भी उन्होंने रंगा पुताई और पुट्टी का काम किया .वहीं से जान पहचान हुई और कोचिंग में एडमिशन कराया. 2 साल की मेहनत रंग लाई और पहले प्रयास में ही दोनों भाइयों के बच्चों ने जेई एडवांस परीक्षा क्लियर कर दी. दोनों भाइयों ने दिए सफलता के टिप्स अभिषेक और शिवम बताते हैं कि दोनों भाइयों ने एक साथ JEE एडवांस्ड की तैयारी के लिए एडमिशन लिया था. दोनों के पिता ने खून पसीना एक कर पैसा जोड़कर उनकी फीस भरी है. शुरू से मन मे ठान लिया था कि पिता की मेहनत बेकार नहीं जाने देंगे . इसलिए उन्होंने जी तोड़ पढ़ाई की. हर रोज सुबह 6:00 बजे कोचिंग के लिए जाते थे. दोपहर में 2:00 बजे घर आने के बाद कुछ देर आराम करते और उसके बाद 5:00 बजे फिर से पढ़ाई में जुट जाते थे. कभी-कभी देर रात तक पढ़ते और टेबल पर ही सो जाते थे. 10 से 12 घंटे दिन में पढ़ाई करते थे .तब जाकर उन्होंने पहले प्रयास में परीक्षा पास है. टिप्स के तौर पर उन्होंने बताया कि एक बुक को खत्म करने के बाद ही दूसरी किताब को हाथ में ले. जितना कोचिंग या टीचर से मटेरियल मिल रहा है उसे क्लियर करें .रिवीजन बेहद जरूरी है. दोनों भाई भविष्य में कंप्यूटर साइंस से सॉफ्टवेयर में अपना करियर बनाना चाहते हैं. Tags: Iit, JEE Advance, Local18FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 15:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed