इस किस्म का धान किसानों को बना रहा धनवान! बाजार में भी अधिक है डिमांड
इस किस्म का धान किसानों को बना रहा धनवान! बाजार में भी अधिक है डिमांड
Kala Namak Dhan ki kheti: कृषि विशेषज्ञ रवि प्रकाश चौबे का मानना है कि काला नमक धान की खेती किसानों के लिए लाभकारी है. हालांकि, प्रति हेक्टेयर पैदावार अन्य धानों की तुलना में थोड़ी कम होती है. फिर भी, इस चावल की अधिक मांग होने के कारण किसानों को बेहतर कीमत मिलती है. कृषि विभाग भी किसानों को इस उन्नत धान की खेती में सहयोग प्रदान कर रहा है.
अरविंद दुबे / सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में काला नमक धान की पैदावार किसानों के लिए एक बड़ा वरदान साबित हो रही है. अधिकतर किसान इस धान की ऑर्गेनिक खेती कर रहे हैं, जो उन्हें न केवल बेहतर उत्पादन दे रही है. बल्कि कम लागत में ज्यादा मुनाफा भी हो रहा है. काला नमक धान की खेती से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है, जिससे वे बेहद उत्साहित हैं.
किसानों के लिए वरदान काला नमक धान
कृषि विशेषज्ञ रवि प्रकाश चौबे का मानना है कि काला नमक धान की खेती किसानों के लिए लाभकारी है. हालांकि, प्रति हेक्टेयर पैदावार अन्य धानों की तुलना में थोड़ी कम होती है. फिर भी, इस चावल की अधिक मांग होने के कारण किसानों को बेहतर कीमत मिलती है. कृषि विभाग भी किसानों को इस उन्नत धान की खेती में सहयोग प्रदान कर रहा है.
यह भी पढ़ें- ग्रेजुएट किसान ने खेती में कर दिया कमाल, कम जमीन पर शुरू की ये फसल; आज लाखों में कमाई
कृषि विभाग और प्रशिक्षण का योगदान
जिले में कृषि विभाग और सोनभद्र कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से लगभग 40-45 किसान काला नमक धान की खेती कर रहे हैं. इन किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र से प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता मिल रही है. इससे वह बेहतर उत्पादन और मुनाफा कमा रहे हैं. काला नमक धान की ऑर्गेनिक खेती न केवल किसानों के लिए आर्थिक तरक्की का साधन बन रही है. बल्कि जिले की कृषि अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बना रही है. किसानों के लिए यह तकनीक बेहद फायदेमंद साबित हो रही है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन रहे हैं.
Tags: Agriculture, Kisan, Local18, Sonbhadra NewsFIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 18:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed