अब वन विभाग भी कंफ्यूज भेड़िया है या सियार सिर्फ इस एक वीडियो ने हिलाया दिमाग
अब वन विभाग भी कंफ्यूज भेड़िया है या सियार सिर्फ इस एक वीडियो ने हिलाया दिमाग
Basti Latest News: यूपी के बस्ती जिले से एक वीडियो वायरल हुई है. वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भेड़िया का एक झुंड गन्नों के खेत में घूम रहा है. जिसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची. उनका कहना है कि अभी दावा नहीं किया जा सकता है कि भेड़िया है या फिर कोई और जानवर. आइए जानते हैं पूरा मामला.
बस्ती. उत्तर प्रदेश के बहराइच में पिछले कुछ दिनों से भेड़ियों का आतंक छाया हुआ है. बहराइच में आदमखोर भेड़ियों के अटैक में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. बहराइच में भेड़िया अटैक के बाद आसपास के जनपदों में भी दहशत का माहौल पैदा हो गया है. बस्ती जनपद में भी अब भेड़ियों के झुंड के पहुंचने का शोर मचा हुआ है. बीती रात कप्तानगंज थाना के मेढौआ गांव में भेड़ियों के झुंड के पहुंचने का शोर मचा हुआ है. रात में एक युवक ने इनका वीडियो भी बनाया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर सनसनी पैदा कर रहा है.
वीडियो में भेड़िया जैसे जानवरों का झुंड दिखाई पड़ रहा है. भेड़ियों के पहुंचने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग डर की वजह से घरों से नहीं निकल रहे हैं. खासकर बच्चों को अकेले घर के बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं, गांव वाले लाठी डंडा लेकर पहरा दे रहे हैं, गन्ने के खेतों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. भेड़ियों के झुंड के आने की सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम भी सतर्क हो गई है. वन विभाग और पुलिस की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. आस-पास के इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है. वन विभाग की टीम लगातार गन्ने के खेतों में घुसकर सर्च अभियान चला रही है, लेकिन अभी तक किसी भेड़िया का पता नहीं चल सका है.
ट्रेन के AC कोच में चढ़े दो युवक, GRP ने पूछा- कौन हो दोनों? सच्चाई पता चलते ही भागे अफसर
वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी ज्ञान प्रकाश ने बताया की जैसे ही सूचना मिली हम पूरी टीम के साथ पहुंचकर पूरे गांव का सर्च अभियान चलाया. लोगों को हिदायत दी गई है, अगर इस तरह का कोई मामला आए तो तत्काल हमें इस की सूचना दें, प्रथम दृष्टया सियार प्रतीत हो रहे हैं, अगर भेड़िया होता तो कोई न कोई हादसा अब तक जरूर हो गया होता. लोग बता रहे हैं वह 7, 8 की संख्या में थे तो अब तक कहीं न कहीं हमला कर चुके होते, गांव वालों से हिदायत बरतने की अपील की गई है, साथ ही उनसे कहा गया है कि अगर इस तरह की कोई चीज दिखे तो तत्काल वन विभाग को सूचना दें.
Tags: Basti news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 18:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed