IIM से बिना कैट के पढ़ाई करने का मौका ऐसे मिलेगा दाखिला पढ़ें तमाम डिटेल
IIM से बिना कैट के पढ़ाई करने का मौका ऐसे मिलेगा दाखिला पढ़ें तमाम डिटेल
IIM Course: MBA की पढ़ाई करने की चाहत रखने वाले युवाओं की पहली च्वाइस IIM से पढ़ाई करने का होता है. लेकिन इसके लिए CAT की परीक्षा को पास करना होता है. अगर इस परीक्षा को पास नहीं भी कर पाएं हैं, तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. हम IIM के एक ऐसे कोर्स के बारे में बता रहे हैं, जहां इसके बिना भी दाखिला पा सकते हैं.
IIM Course: ग्रेजुएशन की पढाई कर रहे या कर चुके युवा अक्सर MBA की पढ़ाई करते हैं. MBA करने वाले युवाओं की पहली पसंद IIM से पढ़ाई करने का होता है. आईआईएम से पढ़ाई करने के लिए युवाओं को कैट की परीक्षा को पास करना होता है. इसके बिना यहां से पढ़ाई करने का सपना पूरा नहीं हो सकता है. लेकिन इससे चिंता करने की कोई बात नहीं है. हम आईआईएम के एक ऐसे कोर्स के बारे में बता रहे हैं, जहां कैट के बिना आईआईएम से पढ़ाई कर सकते हैं.
भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) रायपुर ने 13 अगस्त को एंटरप्रेन्योरशिप और न्यू वेंचर क्रिएशन पर एक एडवांस्ड सर्टिफिकेट प्रोग्राम, स्वावलंबन स्किल से इंटरप्राइजेज मॉडल (STEM) की घोषणा की है. यह 18 महीने का प्रोग्राम आईआईएम रायपुर द्वारा भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के सहयोग से डेवलप किया गया है और इसका उद्देश्य 30 शुरुआती फेज के एंटरप्रेन्योर को सफल बिजनेस बनाने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक स्किल और नॉलेज प्रदान करना है.
इच्छुक उम्मीदवार 30 अगस्त तक आईआईएम रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट iimr-stem.iimraipur.edu.in पर जाकर इस प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों के साथ इंटरव्यू 15 अगस्त से शुरू होंगे. स्वावलंबन एक एकीकृत, मिश्रित कोर्स है, जो अपने प्रतिभागियों को निःशुल्क शैक्षणिक और प्रोफेशनल्स मार्गदर्शन प्रदान करेगा. यह तीस महत्वाकांक्षी प्रोफेशनल्स एंटरप्रेन्योर को साथ लाता है, जो इंडस्ट्रीज के दिग्गजों के मार्गदर्शन और वास्तविक समय के केस स्टडीज़ के संपर्क में आने के मामले में अलग-अलग अनुभव सुनिश्चित करने के लिए खुद को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग से लैस करना चाहते हैं.
शैक्षणिक मॉड्यूल में छात्रों में एंटरप्रेन्योरशिप की मानसिकता विकसित करने के लिए क्षेत्र प्रयोग, अप्लाइड प्रोजेक्ट्स और वास्तविक दुनिया के केस स्टडी शामिल होंगे. आईआईएम रायपुर के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह कार्यक्रम ऑनलाइन और ऑफलाइन लर्निंग मॉड्यूल के साथ मिश्रित टीचिंग अनुभव जैसे बहुआयामी अवसर प्रदान करेगा. इसमें प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, केस स्टडी और प्रैक्टिस अपने बिजनेस में सीधे अपना सकते हैं.
ये भी पढ़ें…
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, UPSC क्रैक करके बनें IFS Officer, अब हो गए सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला
Indian Bank में नौकरी की भरमार, ग्रेजुएट के लिए है बेहतरीन मौका, 85920 मंथली होगी सैलरी
Tags: Education news, IIM AhmedabadFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 16:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed