बहराइच के इन सात बच्चों का सपना हुआ साकार राष्ट्रपति से मिलने का मिला मौका
बहराइच के इन सात बच्चों का सपना हुआ साकार राष्ट्रपति से मिलने का मिला मौका
एकलव्य मॉडल विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं बेहद उत्साहित हैं. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चे विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए. वहीं 16 अगस्त को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे. बच्चे राष्ट्रपति के लिए खास उपहार लेकर साथ गए हैं. ये बच्चे ओडीपी के तहत बने कलाकृति को राष्ट्रपति को उपहार स्वरूप देंगे.
बहराइच. जिले के बोझिया में स्थित एकलव्य मॉडल विद्यालय के छात्र और छात्राओं के लिए इस बार का स्वतंत्रता दिवस बेहद खास होने वाला है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी छात्र विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. साथ ही राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से भी मिलने का अवसर प्राप्त होगा. बता दें कि बहराइच के डीएम ने इन बच्चों को कलेक्ट्रेट से शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया था.
स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए बच्चे
बहराइच के मिहीपुरवा विकास खंड के ग्राम पंचायत बोझिया में एकलव्य मॉडल विद्यालय संचालित है. इस विद्यालय में अनुसूचित जनजाति के छात्र और छात्राएं निःशुल्क शिक्षा ग्रहण करते हैं. विद्यालय के सात छात्र और छात्राओं का चयन इस बार के स्वतंत्रता दिवस में विशिष्ट अतिथि के रूप में हुआ है. छात्राओं के दल को जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. जिलाधिकारी ने बताया कि तीन छात्र और चार छात्राएं दल में शामिल हैं. यह सभी लखनऊ जाने के बाद दिल्ली जाएंगे. वहां स्वतंत्रता दिवस में सभी जन जातीय बच्चे शामिल होंगे. इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी राम शंकर गुप्ता, परियोजना निदेशक यूके सिंह समेत अन्य शामिल रहे.
16 अगस्त को राष्ट्रपति से मिलेंगे बच्चे
एकलव्य मॉडल विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं बेहद उत्साहित हैं. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चे विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए. वहीं 16 अगस्त को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे. बच्चे राष्ट्रपति के लिए खास उपहार लेकर साथ गए हैं. ये बच्चे ओडीपी के तहत बने कलाकृति को राष्ट्रपति को उपहार स्वरूप देंगे. ये जन जातीय छात्र-छात्राएं राष्ट्रपति को अपनी कला के बारे में जानकारी देंगे.
Tags: Bahraich news, Independence day, Local18, President Draupadi Murmu, SCHOOL CHILDRENFIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 16:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed