बाढ़ का कहर भारत नेपाल बॉर्डर पर गौरीफंटा तक नेशनल हाईवे बंद मचा हाहाकार
बाढ़ का कहर भारत नेपाल बॉर्डर पर गौरीफंटा तक नेशनल हाईवे बंद मचा हाहाकार
UP flood alert News: नेशनल हाईवे 731 को दो दिनों के लिए प्रशासन ने बंद कर दिया गया है. लखीमपुर खीरी में शारदा और घाघरा नदी अपने उफान पर है जिससे हाहाकार मच गया है. बनबसा बैराज से भी 240000 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज था और 50 परिवारों को बाढ़ राहत कैंप में पहुंचाया गया है.
रिपोर्ट मनोज शर्मा
लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी में दिल्ली से भारत नेपाल बॉर्डर गौरीफंटा तक जाने वाले नेशनल हाईवे 731 को शारदा नदी के सड़क पर पानी आने के चलते दो दिनों के लिए प्रशासन ने बंद कर दिया है. यहां लगभग 1 किलोमीटर से अधिक के इलाके में शारदा नदी का पानी सड़क पर तेज रफ्तार से बह रहा है. लखीमपुर खीरी में शारदा और घाघरा नदी अपने उफान पर है जिसके चलते पलिया, गोला गोकर्णनाथ निघासन ,धोराहरा और सदर तहसील के लगभग 86 गांव में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. हजारों एकड़ फसल जल मग्न हो गई है.
लखीमपुर खीरी के पलिया और गोला गोकर्णनाथ तहसीलों में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है आज रात 1:00 बजे बजे बनबसा बैराज से 3.50 लाख क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हो रहा है जो दोपहर तक पलिया और गोला तहसील से जुड़े गांवों और कस्बा तक पहुंचेगी. प्रशासन की आशंका है यह पानी शारदा नदी के किनारे बसे गांव भारी नुकसान कर सकता है और दूसरी तरफ 36 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते दोनों तहसीलों में हालात खराब बनी हुई है. शारदा नदी के उफान से पलिया कस्बा टापू बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: ‘मेरे पति ने…,’ 3 तलाक के बाद सामने आई सपा नेता की दूसरी बीबी, लगाए ऐसे आरोप, नहीं होगा यकीन
बाढ़ प्रभावित इलाके में पहुंचे प्रशासनिक अफसर, लोगों को सतर्क रहने को कहा
प्रशासन लगातार इन इलाकों में बाढ़ प्रभावित इलाके आजाद नगर, बर्बाद नगर में पलिया के एसडीएम कार्तिकेय सिंह प्रशासन की टीम के साथ पहुंचे और लोगों को बाढ़ राहत किट प्रदान और लोगों से सतर्क रहने के लिए दिशा निर्देश दिए इलाकों में एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया है. जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया लगातार पहाड़ों पर बारिश हो रही है जिसका पानी लखीमपुर खीरी को प्रभावित कर रहा है.
ये भी पढ़ें: ‘डीएम इटावा बोल रहा हूं…,’ साइबर ठगों ने बनाई फेक आईडी और लगाया डीपी, फिर जो हुआ…
50 परिवारों को बाढ़ राहत कैंप में पहुंचाया गया
दूसरी तरफ नेपाल के पहाड़ों पर भी पानी गिर रहा है जो अनकाउंटर पानी आता है इससे जिले की स्थिति खराब हो गई है. बनबसा बैराज से भी 240000 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज था और पलिया तहसील के आजाद नगर ,बर्बाद नगर गांव के 50 परिवारों को बाढ़ राहत कैंप में पहुंचाया गया है. आज पानी और बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है. पीलीभीत बॉर्डर पर एक गोविंद नगर गांव में नदी का पानी घुस गया है.
हजारों एकड़ फसल बर्बाद, चिंता में हैं किसान
प्रशासन प्रयास में लगा हुआ है कि लोगों को राहत पहुंचाई जाए अगर ज्यादा पानी पड़ गया तो और दिक्कत बढ़ जाएगी इसलिए सभी से अपील है की सतर्क रहें और उच्च स्थान पर चले जाएं. पलिया तहसील में रहने वाले किसान संदीप सिंह ने बताया कि हर वर्ष बाढ़ आती है इस वर्ष भी हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है. प्रशासन की तरफ से कोई रोकथाम के काम नहीं हुई ना ही कोई अब तक मदद मिली है.
Tags: Flood alert, Flood Victims, Lakhimpur Kheri, Lakhimpur Kheri News, Lakhimpur News, Lakhimpur Police, Lakhimpuri Kheri, Rivers flooded, UP floodsFIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 16:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed