पिता चलाते हैं छोटी-सी दुकान बेटा बन गया डिप्टी कमिश्नर ऐसे क्लियर किया UPSC
पिता चलाते हैं छोटी-सी दुकान बेटा बन गया डिप्टी कमिश्नर ऐसे क्लियर किया UPSC
UPSC Success Story: पापा दुकान चलाते हैं. लेकिन बेटे ने मेहनत की और डिप्टी कमिश्नर बन गया. आइए जानते हैं यूपीएससी ईपीएफओ में 20वीं रैंक लाने वाले विवेक कुमार गुफ्त के बारे में.
विकाश कुमार/बांदा: अगर दिल में कुछ कर सकने का जज्बा हो तो कामयाबी भी आपके कदम चूमती है. ऐसा की कुछ कर दिखाया है उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के एक लाल ने. उन्होंने यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा पासकर पूरे देश में 20वीं रैंक हासिल की. बुंदेलखंड के साथ-साथ अपने जिले का नाम भी रोशन किया है. यूपीएससी की परीक्षा क्लियर करने के बाद उनके घर में खुशी की लहर और बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है. बता दें की यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले इस युवा के पिता मोबाइल रिचार्ज की दुकान चलाते हैं.
यूपीएसी क्लियर करने वाले विवेक कुमार
बांदा जिले के विवेक कुमार गुप्त ने यूपीएससी की परीक्षा पास करके डिप्टी कमिश्नर प्रोवाइडेट का पद हासिल कर लिया है. विवेक शहर कोतवाली के अंतर्गत छोटे बाजार के निवासी है. उनके पिता की मोबाइल रिचार्ज की दुकान है. विवेक की एक छोटी बहन भी है जो झांसी में बीटेक की पढ़ाई कर रही है.
विवेक कुमार का एजुकेशन क्वालिफिकेशन
विवेक ने बी टेक के बाद ही प्राइवेट नौकरी ज्वाइन कर ली थी. इसी के साथ विवेक ने एम टेक किया और प्राइवेट नौकरी करने लगा. केवाइसी अपडेट के दौरान नाम गलत गोने की वजह से विवेक गुप्ता की सैरी 3 महीने लेट हो गई. इस दौरान उन्हें काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. तभी उन्होंने यह ठाना की वो ऑफिसर बनेंगे और ऐसी कमियों को दूर करेंगे. ताकि उनके जैसे किसी और को मशक्कत न करनी पड़े. तभी उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की पहले अटेंप्ट में वह फेल हो गए. पर दूसरे अटेम्प्ट में वह पास हो गए और देश में 20वीं रैंक हासिल की है.
खुद नोट्स बनाकर की मेहनत
विवेक बताते हैं की उनकी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर बांदा से हुई है.उन्होंने केवल इंटरव्यू के लिए कोचिंग ली. बाकी यूपीएससी की तैयारी उन्होंने खुद के नोट्स बनाकर की. विवेक कहते हैं, ‘जो लोग कहते हैं यूपी एस सी पास करने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती है वह गलत हैं. आपको बस फ्रेश माइंड से खुश रहते हुए तैयारी करनी होगी.रटने वाले इस परीक्षा को कभी पास नहीं कर सकते.’ वहीं उनका कहना है लक भी यूपीएससी में अहम होता है, जो उनका था.
Tags: Inspiring story, Local18, UPSCFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 15:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed