MCA के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर की छोड़ी जॉब शुरू की 3 एकड़ में OTI वाली खेती
MCA के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर की छोड़ी जॉब शुरू की 3 एकड़ में OTI वाली खेती
जिले के निचलौल टाउन में रहने वाले हृदय नारायण दुबे ने परंपरागत खेती से आगे बढ़कर बांस की खेती में कदम रखा है. जिले में बांस की खेती करने वाले ये पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने तीन एकड़ जमीन पर हाई डेंसिटी बंबू फार्मिंग की है. जिससे उन्होंने कृषि के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है. (रिपोर्टः आकाश/ महाराजगंज)