कूड़े को रिसाइकिल करने के लिए बन रहे पांच MRF प्लांट गंदगी से मिलेगी मुक्ति

फिरोजाबाद नगर निगम के जेडएसओ संजीव भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि फिरोजाबाद में कूडे़ के ढेर से निजात दिलाने के लिए नगर निगम नए कूड़ा रिसाइकल प्लांट स्थापित कर रहा है, जिससे शहर के घरों से निकलने वाला कूड़ा रिसाइकल होकर अन्य जगहों पर इस्तेमाल हो सकेगा.

कूड़े को रिसाइकिल करने के लिए बन रहे पांच MRF प्लांट गंदगी से मिलेगी मुक्ति
धीर राजपूत/फिरोजाबाद: घरों से निकलने वाले कूड़े-कचरे को फिरोजाबाद नगर निगम रिसाइकल करने के लिए प्लांट स्थापित कर रहा है, जिससे शहर में जगह-जगह दिखाई देने वाले कूड़े के ढेर कम हो जाएंगे और शहर साफ-सुथरा दिखाई देगा. इसके लिए निगम ने दो जगह प्लांट स्थापित करने का काम शुरु कर दिया है.घरों से निकलने वाला गीला और सूखा कूड़ा सीधे इन प्लांटों पर आएगा, वहां से कूडे़ को रिसाइकल किया जाएगा. जिसके बाद कूड़े का उपयोग जैविक खाद आदि तैयार करने के लिए किया जाएगा. इसके लिए दो अलग अलग एमआरएफ प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं. 500 टीडीपी क्षमता के साथ लगेंगे प्लांट फिरोजाबाद नगर निगम के जेडएसओ संजीव भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि फिरोजाबाद में कूडे़ के ढेर से निजात दिलाने के लिए नगर निगम नए कूड़ा रिसाइकल प्लांट स्थापित कर रहा है, जिससे शहर के घरों से निकलने वाला कूड़ा रिसाइकल होकर अन्य जगहों पर इस्तेमाल हो सकेगा. इसके लिए नगर निगम पांच एमआरएफ(मटेरियल रिकवरी फेसलिटी)प्लांट लगा रहा है.  निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. कुछ ही दिनों में इन प्लांटों को तैयार कर लिया जाएगा और इसके बाद शहर के कूडे को यहां लाकर रिसाइकल किया जाएगा. ये सभी सेंटर 500 टीडीपी क्षमता के साथ कार्य करेंगे. इन प्लांटों को सोफीपुर, दतौजी कलां में स्थापित किया जा रहा है. इसके साथ ही अन्य जगहों पर भी प्लांट का काम तेजी से शुरु किया जा रहा है. शहर से दूर हो जाएगी गंदगी की समस्या निगम अधिकारी का कहना है कि इन प्लांटों की शुरुआत करने का उद्देश्य शहर को साफ-सुथरा बनाना है और इसके लिए निगम लगातार कार्य कर रहा. वहीं  उन्होंने कहा कि अभी शहर में एक एमआरफ फ्लांट चनौरा में चल रहा है, जो कि 250 टीडीपी क्षमता का है. लेकिन अब पांच नए ज्यादा क्षमता वाले प्लांट लगाए जा रहे हैं. इसके लिए सरकार द्वारा लगभग सात करोड़ की धनराशि मिली है. जल्द ही फिरोजाबाद जिला स्वच्छता के लिए नंबर वन साबित होगा. Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 16:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed