1 जून को वोटिंग गोरखपुर नगर निगम ने बनाए दिव्यांग बूथ-पिंक बूथ और किड्स जोन

मतदाताओं की सुविधा के लिए नगर निगम शहर की जिन जगहों पर बूथ बनाएगा, उन्हें भी निर्धारित कर दिया गया है. शहर के महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक लच्छीपुर और महाराणा प्रताप लच्छीपुर एनसीसी ब्लॉक गेस्ट हाउस पर आदर्श बूथ बनेगा.

1 जून को वोटिंग गोरखपुर नगर निगम ने बनाए दिव्यांग बूथ-पिंक बूथ और किड्स जोन
गोरखपुर. 1 जून 2024 को 7वें और अंतिम चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और चंडीगढ़ के निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर सदर और बांसगांव लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को बूथ तक ले जाने के लिए नगर निगम एक खास पहल करेगा. इसके जरिए नगर निगम शहर विधानसभा क्षेत्र में 10 आदर्श मतदान बूथ बनाएगा, जहां मतदान करने आए मतदाताओं को सुविधा दी जाएगी. यहां पर कर्मचारी व्हीलचेयर लेकर और अन्य प्रकार की सहायता के लिए मौजूद रहेंगे. 10 आदर्श बूथ के अलावा 1 दिव्यांग बूथ और महिलाओं के लिए 2 पिंक बूथ भी बनाए जाएंगे. नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने इसकी तैयारी को लेकर सभी अधिकारियों को निर्देश भी दिया है. साथ ही इन बूथ पर सारी सुविधाएं मौजूद रहेंगी ताकि मतदाताओं को किसी तरह की समस्या न हो. मतदाताओं की सुविधा के लिए नगर निगम शहर की जिन जगहों पर बूथ बनाएगा, उन्हें भी निर्धारित कर दिया गया है. शहर के महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक लच्छीपुर और महाराणा प्रताप लच्छीपुर एनसीसी ब्लॉक गेस्ट हाउस पर आदर्श बूथ बनेगा. इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ बेसिक शिक्षा परिषद पुराना गोरखपुर आदर्श बूथ बनेगा. प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ बेसिक शिक्षा परिषद पुराना गोरखपुर के मतदाता केंद्र पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मतदान करने जाएंगे. इसके साथ बूथ पर आने वाले मतदाताओं के लिए एक काउंटर बनेगा, जिस पर लिखा होगा ‘मैं आपकी क्या सहायता कर सकता हूं.’ बच्चों के लिए बनेगा किड्स जोन नगर निगम द्वारा शहर में आदर्श मतदान बूथ बनाए जाएंगे, जिसमें दिव्यांग के लिए दिव्यांग बूथ और महिलाओं के लिए पिंक बूथ शामिल होगा. नगर निगम के अपर नगर आयुक्त मणि भूषण तिवारी बताते हैं कि महिला जो अपने बच्चों के साथ आएंगी, उनके बच्चों के लिए ‘किड्स जोन’ बनाए जाएंगे. साथ ही पिंक बूथ पर हेल्प डेस्क के साथ व्हीलचेयर, गर्भवती महिलाओं के लिए काउंटर, बच्चों के लिए किड्स जोन और सेल्फी प्वाइंट के साथ मिनरल वॉटर और टॉयलेट की सुविधा रहेगी. फूल-गुब्बारों से सजावट की जाएगी. पिंक बूथ पर सिर्फ महिला कर्मचारी ही तैनात रहेंगी. इसके साथ ही शहर के सेंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज सिविल लाइन पर ‘दिव्यांग बूथ’ होगा, जहां दिव्यांगों के मद्देनजर सभी जरूरी सामान उपलब्ध रहेंगे. Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Gorakhpur lok sabha election, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 12:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed