सरयू का जलस्तर बढ़ने से कटान हुई तेज डेढ़ दर्जन घर नदी में समाए

Saryu Water Level Increase in Barabanki बढ़ते जलस्तर और तेजी से हो रहे कटान के साथ सरयू नदी की विनाशलीला जारी है. लगभग 65 ग्रामीण परिवारों के घर, जो बड़ी मेहनत से बनाए गए थे, अब नदी के निशाने पर हैं. इससे साढ़े चार सौ से अधिक परिवार बेघर होकर ऊंचे स्थानों या सड़क किनारे शरण लेने पर मजबूर हैं. ये कटान पीड़ित सड़क किनारे त्रिपाल और बरसाती के सहारे अपने परिवार सहित गुजारा कर रहे हैं और प्रशासनिक मदद का इंतजार कर रहे हैं.

सरयू का जलस्तर बढ़ने से कटान हुई तेज डेढ़ दर्जन घर नदी में समाए
बाराबंकी: बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश और नेपाल से छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी के कारण सरयू नदी का जलस्तर फिर से बढ़ गया है, जिससे कटान और तेज हो गई है. बबुरी गांव का अस्तित्व मिटाकर नदी ने केदारीपुर गांव में लगभग डेढ़ दर्जन घरों को नष्ट कर दिया है. बाकी घर भी खतरे में हैं. शनिवार को चार घरों के कटने के बाद रातभर में एक दर्जन और घर नदी में समा गए. संपर्क मार्ग के कटने के बाद बाढ़ पीड़ितों का पलायन भी रुक जाएगा. कच्चे चकमार्ग से अब ट्रैक्टर-ट्रॉली का गुजरना तो दूर, पैदल चलना भी कठिन हो गया है. बढ़ते जलस्तर और तेजी से हो रहे कटान के साथ सरयू नदी की विनाशलीला जारी है. लगभग 65 ग्रामीण परिवारों के घर, जो बड़ी मेहनत से बनाए गए थे, अब नदी के निशाने पर हैं. इससे साढ़े चार सौ से अधिक परिवार बेघर होकर ऊंचे स्थानों या सड़क किनारे शरण लेने पर मजबूर हैं. ये कटान पीड़ित सड़क किनारे त्रिपाल और बरसाती के सहारे अपने परिवार सहित गुजारा कर रहे हैं और प्रशासनिक मदद का इंतजार कर रहे हैं. कटान से प्रभावित कई परिवार बाराबंकी जिले की तहसील रामनगर क्षेत्र के कटान प्रभावित गांव केदारपुरी की स्थिति ऐसी है कि लोग कटान के डर से खुद ही अपने घरों को तोड़ रहे हैं और गृहस्थी का सामान सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं. उधर सुंदरनगर, बेलहरी, बाबपुरवा, मदरहा और कोडरी आदि गांवों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है. सरसंडा का स्कूल भी कटान के खतरे में है और अब स्कूल से नदी की दूरी मात्र बीस मीटर रह गई है. खतरे से 30 सेमी ऊपर है सरयू नदी का जलस्तर एडीएम अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सरयू नदी का जलस्तर इस समय खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर ऊपर चल रहा है, जिससे कटान तेज हो गई है. इसे देखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. सरयू नदी के कटान की आशंका प्रशासन को पहले से ही थी, इसलिए समय रहते सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है. राहत एवं बचाव टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं. Tags: Barabanki News, Local18, UP floodsFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 09:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed