10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स के लिए 15000 से अधिक नौकरियां

Sarkari Jobs News: सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है. देश भर में कई जगहों पर सरकारी नौकरियां निकली हैं, खास बात यह है कि इन नौकरियों के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक अप्‍लाई कर सकते हैं.

10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स के लिए 15000 से अधिक नौकरियां
Sarkari Jobs News: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं युवाओं के लिए अच्‍छा मौका है. रेलवे से लेकर जेकेएसएसबी, एचएसएससी समेत कई अलग अलग विभागों में सरकारी नौकरियांनिकली हैं. जिन अभ्‍यर्थियों को इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करना हो, वह संबंधित विभागों की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं आइए देखते हैं कहां-कहां निकली हैं भर्तियां? रेलवे में 7000 से अधिक नौकरियां भारतीय रेलवे ने आरआरबी के तहत कुल 7951 पदों पर भर्तियां निकाली है. बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थियों के पास बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा अभ्‍यर्थी की उम्र 18 से 36 वर्ष होनी चाहिए. इन पदों पर सेलेक्‍शन के लिए अभ्‍यर्थियों को आरआरबी जेई सीबीटी वन, आरआरबी जेई सीबीटी टू के अलावा डीवी और मेडिकल परीक्षा देनी होगी. इन पदों पर आवेदन से पहले इसकी पूरी जानकारी indianrailways.gov.in पर विजिट करके चेक कर लें. सेलेक्‍ट होने वाले अभ्यर्थियों को 35400 से 44900 तक सैलरी मिलेगी. आवेदन की आखिरी तारीख 29 अगस्‍त है. JKSSB में 4000 वैकेंसी जम्‍मू कश्‍मीर सर्विसेज सेलेक्‍शन बोर्ड ने लगभग 4000 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर 10वीं पास भी अप्‍लाई कर सकता है. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के अलावा मेडिकल एग्‍जाम और मेरिट के आधार पर होगा. इन पदों पर 18 साल से लेकर 28 वर्ष तक के अभ्‍यर्थी आवेदन कर सकते हैं. सैलरी 19900 से लेकर 63200 तक मिलेगी. इसकी पूरी डिटेल्‍स jkssb.nic.in पर देखी जा सकती है. आवेदन की आखिरी तारीख 29 अगस्‍त है. HSSC ने निकाली 3100 भर्तियां एचएसएससी ने 3134 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट, पोस्‍ट ग्रेजुएट, सीईटी क्‍वालिफाइड कोई भी अप्‍लाई कर सकता है. इसकी आयुसीमा 18 से 42 वर्ष है. इन पदों पर सेलेक्‍शन सीईटी के स्‍कोर के अलावा लिखित परीक्षा व स्‍किल टेस्‍ट के आधार पर होगा. पूरी डिटेल्‍स www.hssc.gov.in पर देखी जा सकती है. आवेदन की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. रेलवे में अप्रेंटिसशिप जो युवा भारतीय रेलवे में अप्रेंटिस करना चाहते हैं, उनके लिए भी अच्‍छा मौका है. रेलवे में कुल 2435 पदों पर अप्रेंटिसशिप की भर्तियां निकली हैं. आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थियों के पास 10वीं 12वीं के अलावा आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके लिए आयुसीमा 15 से 24 वर्ष होना चाहिए. सेलेक्‍शन मेरिट के आधार पर होगा. आवेदन की आखिरी तारीख 12 अगस्‍त है. पूरी डिटेल्‍स sr.indianrailways.gov.in पर चेक की जा सकती है. Tags: Government jobs, Govt Jobs, Indian Railways, Jobs, Jobs news, Sarkari NaukriFIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 17:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed