Pachhad Assembly Seat Result: पच्छाद सीट पर मतगणना शुरू दो महिलाओं की टक्कर

Pachhad Assembly Election Result 2022: ह‍िमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की पच्छाद विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Pachhad Vidhansabha Election) की काउंट‍िंग शुरू हो गई है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां सबसे तेज देख सकते हैं. पच्छाद व‍िधानसभा सीट पर 12 नवंबर को वोट डाले गए थे. स‍िरमौर (Sirmour) ज‍िले और श‍िमला (एससी) संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाली पच्छाद विधानसभा सीट (SC) पर भाजपा हैट्र‍िक लगा चुकी है.

Pachhad Assembly Seat Result:  पच्छाद सीट पर मतगणना शुरू दो महिलाओं की टक्कर
Pachhad Assembly Seat Result 2022 Live Update: ह‍िमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की पच्छाद विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Pachhad Vidhansabha Election) की काउंट‍िंग शुरू चुकी है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां सबसे तेज देख सकते हैं. पच्छाद व‍िधानसभा सीट पर 12 नवंबर को वोट डाले गए थे. स‍िरमौर (Sirmour) ज‍िले और श‍िमला (एससी) संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाली पच्छाद विधानसभा सीट (SC) पर भाजपा हैट्र‍िक लगा चुकी है. इस बार भाजपा (BJP) ने सीट‍िंग एमएलए रीना कश्‍यप (Reena Kashyap) को फ‍िर से चुनावी समर में उतारा है. वहीं कांग्रेस (Congress) ने न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में चुनाव लड़ चुकी दयाल प्यारी (Dayal Pyari) को मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी सीट पर ताल ठोकी है और अंकुश चौहान (Ankush Chauhan) पर भरोसा जताया है. श‍िमला (SC) संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद सुरेश कश्‍यप इस सीट से लगातार 2012 और 2017 के चुनाव जीतते आए हैं. 2019 के उप-चुनाव (By Election) में भाजपा की रीना कश्‍यप ने इस सीट से जीत दर्ज कर वर्चस्‍व कायम रखा. हालांक‍ि इस सीट पर सबसे ज्‍यादा चुनाव कांग्रेस ने जीते हैं. सुरेश कश्‍यप के लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद इस सीट पर 2019 में उप-चुनाव हुए थे. इसमें रीना कश्‍यप को चुनावी मैदान में उतारा गया था और भाजपा ने यहां पर जीत का परचम लहराया था. अब एक बार फ‍िर चुनावी मैदान में सीमा कश्‍यप हैं. 2019 के उप-चुनाव में रीना कश्‍यप को 22,167 वोट हास‍िल हुए थे जबक‍ि कांग्रेस के गंगू राम मुसाफ‍िर (Gangu Ram Musafir) को दूसरे नंबर पर रहते 19,359 मत प्राप्‍त हुए थे. दोनों के बीच जीत-हार का अंतर 2,808 वोटों का र‍िकॉर्ड क‍िया गया था. आपके शहर से (शिमला) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब शिमला ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर Jaisinghpur, Himachal Election Result LIVE: जयसिंहपुर पर शुरू हुई काउंट‍िंग, यहां देखें लेटेस्‍ट अपडेट Arki Assembly Seat Result: अर्की सीट पर मतगणना शुरू हो गई है, यहां देखें चुनाव के ताजा अपडेट Nalagarh Assembly Seat Result: नालागढ़ सीट पर मतगणना शुरू, यहां देखें चुनाव के लाइव अपडेट Seraj, Himachal Pradesh Election Result Live: क‍िसकी खुलेगी EVM में बंद क‍िस्‍मत? थोड़ी देर में आएंगे रुझान, देखें पल-पल की अपडेट Balh, Himachal Pradesh Result LIVE: वोटों की गिनती शुरू, शह मात के खेल में किसको म‍िलेगी जीत? Shahpur, Himachal Election Result LIVE: शाहपुर सीट पर थोड़ी देर में आएंगे रुझान, लेटेस्‍ट अपडेट यहां देखें Himachal Election Result LIVE Update: शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 17 सीटों पर बढ़त, बिलासपुर, धर्मपुर और मंडी में ज़ोरदार मुक़ाबले की उम्मीद Lahaul-Spiti, Himachal Pradesh Election Result Live: शुरू हुई काउंटिंग, जानें क्या कहते हैं शुरुआती रुझान Manali, Himachal Pradesh Election Result Live: शुरू हो गई काउंटिंग, यहां देखें पल-पल के रुझान Sri Naina Deviji Himachal Election Result Live: ह‍िमाचल प्रदेश की श्रीनैना देवीजी विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू, यहां देखें चुनाव के ताजा अपडेट Solan Himachal Election Result Live: ह‍िमाचल प्रदेश की सोलन विधानसभा सीट पर काउंटिंग शुरू, देखें लाइव चुनाव परिणाम हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब शिमला ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर बीजेपी का रहा है दबदबा 1982 से 2007 तक के सात चुनाव कांग्रेस के गांगु राम मुसाफिर ने ही जीते थे. केवल 1982 का चुनाव न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में जीता था. बाकी सभी चुनाव कांग्रेस के ट‍िकट पर जीते हैं. इन सभी चुनावों में मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही रहा है. वहीं, 1977 में जेएनपी के श्री राम जख्‍मी ने 6,512 वोट हास‍िल कर न‍िर्दलीय व‍िधायक विद्या नंद को 2,675 मतों से हराया था. व‍िद्या नंद को मात्र 3,837 इतने ही वोट प्राप्‍त हुए थे. साल 1972 में कांग्रेस के जालम सिंह ने 8,046 वोट प्राप्‍त कर न‍िर्दलीय उछबू राम को 5,764 वोट से श‍िकस्‍त दी थी. कुल मतदाताओं की संख्‍या पच्छाद व‍िधानसभा सीट (एससी सुरक्ष‍ित) पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्‍या 76609 है. इसमें पुरूष मतदाता 39468 हैं तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 37140 है. इसके अलावा 572 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्‍या इस बार 77181 है. ह‍िमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 हैं ज‍िनमें पुरूष मतदाता 2780192 और मह‍िला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं. श‍िमला संसदीय सीट पर भाजपा का कब्‍जा पच्छाद व‍िधानसभा सीट (SC) स‍िरमौर ज‍िला और शि‍मला (SC) संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सुरेश कुमार कश्‍यप सांसद हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के सुरेश कश्‍यप को 606,183 वोट पड़े थे तो कांग्रेस के कर्नल धनीराम शांडिल को 278,668 मत हास‍िल हुए थे. दोनों के बीच हार जीत का 327515 मतों का अंतराल रहा था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election 2022, Assembly elections, Himachal pradeshFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 08:43 IST