30 दिन में गांव खाली कर दें रिपोर्ट से पहले पटना आएगी वक्फ संसदीय समिति

Waqf Board Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक पर संसदीय पैनल की रिपोर्ट जमा करने की समय सीमा नजदीक आ गई है. इससे पहले संसदीय समिति बैठकों की एक श्रृंखला आयोजित करने के लिए पांच राज्यों की राजधानी का दौरा करने जा रही है. इसमें हितधारकों के विचार सुने जाएंगे और उसपर रिपोर्ट तैयार की जाएगी. इस क्रम में वक्फ संसदीय समिति 13 नवंबर को पटना पहुंचेगी.

30 दिन में गांव खाली कर दें रिपोर्ट से पहले पटना आएगी वक्फ संसदीय समिति
हाइलाइट्स वक्फ विधेयक को लेकर संसदीय समिति का पांच राज्यों दौरा. वक्फ संसदीय समिति आगामी 13 नवंबर को पटना भी पहुंचेगी. वक्फ बोर्ड पर सभी हितधारकों के विचार लेकर रिपोर्ट बनाएगी. पटना. वक्फ कानून संशोधन विधेयक को लेकर बनी वक्फ संसदीय समिति नवंबर में पांच राज्यों का दौरा करने वाली है. इस क्रम में आगामी 13 नवंबर को वक्फ संसदीय समिति पटना पहुंचेगी. इस दौरान वक्फ के सभी हितधारकों के मामले और विभिन्न पक्षों को सुनेगी और विमर्श करेगी. इस विमर्श से निकले फलाफल पर संसदीय समिति अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. बता दें कि वक्फ संसदीय समिति अपने इस दौरे में गुवाहाटी, भुवनेश्वर, कोलकाता पटना और लखनऊ का दौरा करेगी. वक्फ संसदीय समिति आगामी 13 नवंबर को पटना पहुंचेगी. बिहार में अपने दौरे के क्रम में यह संसदीय समिति बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड और बिहार सिया वक्फ बोर्ड के प्रतिनिधियों से मिलेगी. इसके अतिरिक्त वक्फ बोर्ड की मनमानियों से पीड़ित लोगों और समूहों से भी यह संसदीय समिति मिलेगी और उनके विचार जानेगी. बता दें कि बीते दिनों फतुहा के पास गोविंदपुर का मामला बहुत ही विवादित रहा था, जिसमें एक पूरे के पूरे गांव को वक्फ की संपत्ति घोषित कर दी गई थी. यहां वक्फ बोर्ड ने यहां एक साइन बोर्ड लगा कर 30 दिन में  गांव खाली करने का आदेश दिया गया था. बाद में पटना हाईकोर्ट के दखल के बाद इस मामले में कार्रवाई रुक गई, लेकिन वक्फ बोर्ड ने अभी भी इस पर अपना दावा नहीं छोड़ा है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में संयुक्त समिति मुस्लिम महिलाओं, शिक्षाविदों, वकीलों और सामाजिक-धार्मिक संगठनों के विचार सुनने के लिए 4-5 नवंबर को बैठकें आयोजित करेगी. इसके बाद वक्फ विधेयक को लेकर संसदीय समिति पांच राज्यों का दौरा करेगी. 9 नवंबर को समिति गुवाहाटी से दौरा शुरू करेगी इसके बाद 11 नवंबर को भुवनेश्वर,12 नवंबर को कोलकाता, 13 नवंबर को पटना और 14 नवंबर को समिति लखनऊ का दौरा करेगी. वक्फ को लेकर सभी हितधारकों के विचार सुनकर संसदीय समिति बोर्ड को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. संसद की संयुक्त समिति, जो वक्फ संशोधन विधेयक पर विचार कर रही है, जल्द ही (नवंबर के अंतिम सप्ताह तक) अपनी रिपोर्ट सौंपने वाली है. बता दें कि वक्फ संशोधन विधेयक पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में रहा है, इसको लेकर एक समिति का गठन किया है, जो इस पर विचार करने के लिए बनाई गई थी. वक्फ संशोधन बिल 2024 पर पब्लिक कंसल्टेशन के लिए समिति का ये आखिरी दौरा होगा. JPC नवंबर के अंतिम सप्ताह तक अपनी रिपोर्ट तैयार कर संसद के Tags: Bihar News, Patna News Update, Shia waqf board, Waqf BoardFIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 11:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed