Banjar Himachal Pradesh Election Result Live: वोटों की गिनती शुरू यहां पर देखें पर‍िणामों के रुझान

Banjar Assembly Election Result 2022: बंजार विधानसभा सीट चुनाव (Banjar Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. यहां पर एक चरण में 12 नवंबर को कुल 68 सीटों पर मतदान क‍िया गया था. इस सीट पर तीनों प्रमुख दलों भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है. इस बार चुनाव क‍िसके पक्ष में रहेंगे, यह सब कुछ थोड़ी देर में आने वाले नतीजों के बाद साफ होने जा रहा है.

Banjar Himachal Pradesh Election Result Live: वोटों की गिनती शुरू यहां पर देखें पर‍िणामों के रुझान
Banjar Assembly Election Result 2022 Live Update: ह‍िमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की बंजार विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Banjar Vidhansabha Election) की काउंट‍िंग शुरू हो गई है. बंजार सीट पर 12 नवंबर को वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. कुल्‍लू जिला के अंतर्गत 4 विधानसभा क्षेत्रों में से बंजार सीट (Banjar Seat) भी अपनी खास जगह बनाए हुए है. यहां से भाजपा ने अपने सीट‍िंग व‍िधायक सुरेंद्र शौरी (BJP Surender Shourie) को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने भाजपा छोड़कर आए द‍िग्‍गज नेता व पूर्व एमएलए खीमी राम (Khimi Ram) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने नीरज सैनी (Neeraj Saini) को चुनावी दंगल में मौका द‍िया है. Himachal Exit Polls Result: हिमाचल में भाजपा आगे, कांग्रेस दे रही है टक्कर, आप सबसे पीछे आपके शहर से (कुल्‍लू) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब कुल्‍लू ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर Hamirpur, Himachal Pradesh Result LIVE: वोटों की गिनती शुरू, यहां देखें ताजा रुझान Bhoranj, Himachal Pradesh Result LIVE: वोटों की गिनती शुरू, यहां देखें ताजा रुझान Kasauli Assembly Seat Result: कसौली सीट की काउंटिंग शुरू, देखें लाइव अपडेट Kangra, Himachal Election Result LIVE: कांगड़ा सीट पर क्या हैं शुरुआती रुझान, यहां देखें पल-पल की अपडेट Chintpurni , Himachal Pradesh Result LIVE: वोटों की गिनती शुरू, यहां देखें ताजा रुझान Sullah, Himachal Election Result LIVE: सुलह सीट पर चुनावी रुझान, यहां चेक करें ताजा अपडेट Barsar, Himachal Pradesh Result LIVE: वोटों की गिनती शुरू, यहां देखें ताजा रुझान Haroli, Himachal Pradesh Result LIVE: वोटों की गिनती शुरू, यहां देखें ताजा रुझान Seraj, Himachal Pradesh Election Result Live: CM जयराम ठाकुर ने शुरुआत में ही बनाई बढ़त, देखें पल-पल की अपडेट Sujanpur, Himachal Pradesh Result LIVE: वोटों की गिनती शुरू, यहां देखें ताजा रुझान Kullu, Himachal Pradesh Election Result Live:: कुछ देर में आएंगे चुनावी नतीजे, यहां पर देखें हर पल की खबर हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब कुल्‍लू ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के सुरेंद्र शौरी को 28,007 वोट हास‍िल हुए थे और दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के आदित्य विक्रम सिंह को 24,767 मत प्राप्‍त हुए थे. यानी भाजपा को कांग्रेस प्रत्‍याशी के मुकाबले कुल 51.87 फीसदी मत हास‍िल हुआ था. भाजपा के शौरी ने कांग्रेस के आद‍ित्‍य को 3,240 वोटों के अंतराल से हराया था. इसी तरह से 2012 के चुनावों में जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया था. इस सीट पर खीमी राम ने 2003 और 2007 के चुनाव भी भाजपा के ट‍िकट पर लगातार जीते हैं. इस सीट पर 1990 और 1998 के चुनाव भाजपा के ट‍िकट पर कारन सिंह ने जीते थे. इसल‍िए सीट पर दल बदलू नेताओं का बड़ा बोल बाला रहा है. साल 1985 के चुनावों में कांग्रेस के सत्य प्रकाश ठाकुर ने भाजपा के महेश्‍वर स‍िंह को श‍िकस्‍त देकर इस सीट पर कब्‍जा क‍िया था. बंजार विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्‍या 75353 है. इसमें पुरूष मतदाता 38167 हैं तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 37186 है. इसके अलावा 238 सर्विस वोटर भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्‍या इस बार 75592 है. मंडी लोकसभा पर उप-चुनाव में कांग्रेस का कब्‍जा बंजार विधानसभा सीट हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की मंडी लोकसभा सीट (Mandi Lok Sabha Seat) के अंतर्गत आती है. मंडी लोकसभा सीट से 2014 और 2019 के चुनाव BJP के रामस्वरूप शर्मा ने ही जीते थे. 2019 के लोकसभा चुनावों में भी भाजपा के राम स्वरूप शर्मा को 647,189 मत और कांग्रेस के आश्रय शर्मा को 241,730 मत प्राप्‍त हुए थे. लेक‍िन भाजपा के राम स्‍वरूप की मृत्‍यु होने के बाद 2021 में मंडी लोकसभा सीट पर उप-चुनाव हुए थे ज‍िसमें कांग्रेस की प्रत‍िभा स‍िंह को 3,65,650 वोट और भाजपा के ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को 3,56,884 मत प्राप्‍त हुए थे. उप-चुनाव में प्रतिभा स‍िंह ने भाजपा के ठाकुर को 8,766 मतों के अंतराल से मात देकर जीत दर्ज की थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly elections, Himachal pradesh, Himachal Pradesh ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 08:40 IST