HP polls: BJP ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष ओपी चौधरी का शक्ति प्रदर्शन फतेहपुर से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा
HP polls: BJP ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष ओपी चौधरी का शक्ति प्रदर्शन फतेहपुर से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा
Himachal Assembly polls; ओपी चौधरी का नाता भाजपा के साथ बेहद पुराना है. चौधरी जहां मौजूदा समय में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. पार्टी से निष्काषित पूर्व सांसद डाक्टर राजन सुशांत के समय से ही भाजपा में एक्टिव रहे हैं. उन्हें कभी भी उम्मीदवारी का भाजपा ने मौका नहीं दिया है.
धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं ओबीसी वित्त निगम के उपाध्यक्ष ओपी चौधरी ने खटियाड़ मे ओबीसी सम्मेलन के बहाने सैकड़ों समर्थकों के साथ अपना शक्तिप्रदर्शन करते हुये भावी चुनावों के मद्देनजर भाजपा के समक्ष अपनी मनसा ज़ाहिर कर दी है. ओपी चौधरी फतेहपुर में अपना शक्तिप्रदर्शन करके ये भी जताना चाहते हैं कि पूर्व में भाजपा ने जिन भी चेहरों को तवज्जो दी है, इस बार उन्हें भी मौका दिया जा सकता है, इसलिये क्योंकि वो भी यहां के धरतीपुत्र हैं, जबकि भाजपा ने अब तक यहां बाहरी चेहरों पर ही दांव खेला है.
दरअसल, ओपी चौधरी का नाता भाजपा के साथ बेहद पुराना है. चौधरी जहां मौजूदा समय में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. पार्टी से निष्काषित पूर्व सांसद डाक्टर राजन सुशांत के समय से ही भाजपा में एक्टिव रहे हैं. उन्हें कभी भी उम्मीदवारी का भाजपा ने मौका नहीं दिया है. आज जब भाजपा फतेहपुर की सीट को लेकर फिर से दोराहे पर खड़ी है तो ओपी चौधरी भी अब अपनी पार्टी और सरकार को ये दर्शाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे कि वो भी फतेहपुर से पार्टी के कद्दावर सिपाही हैं.
अबकी बार उनके बारे में भी सोचा जा सकता है, इसलिये उन्होंने भी अब अपने समर्थकों के साथ हुंकार भरनी शुरू कर दी है, जिसकी बानगी इस सम्मेलन के जरिये साफ तौर पर देखने को मिली. सम्मेलन में पहुंची जनता को सम्बोधित करते हुए ओपी चौधरी ने कहा की मौजूदा समय में फतेहपुर विधानसभा में भाजपा का विधायक न होते हुए भी सरकार ने अन्य पिछडा़ वर्ग के साथ साथ सामान्य वर्ग के लोगों की मूलभूत सुविधाओं का मुक़म्मल ख़्याल रखा है. इसलिये अबकी बार जनता को यहां से भाजपा का विधायक ही चुनना चाहिये.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Himachal pradesh, Shimla NewsFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 09:23 IST