गुजरात: वडोदरा के निजी स्कूल की तीसरी मंजिल में लगी आग करीब 500 बच्चों को बचाया गया

गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) शहर स्थित एक स्कूल की बहुमंजिला इमारत में शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई और इमारत में धुंआ भर गया. हालांकि, समय रहते करीब 500 विद्यार्थियों को इमारत से निकाल लिया गया.

गुजरात: वडोदरा के निजी स्कूल की तीसरी मंजिल में लगी आग करीब 500 बच्चों को बचाया गया
अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) शहर स्थित एक स्कूल की बहुमंजिला इमारत में शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई और इमारत में धुंआ भर गया. हालांकि, समय रहते करीब 500 विद्यार्थियों को इमारत से निकाल लिया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मकरपुरा अग्निशमन केंद्र के उप अग्निशमन अधिकारी जयदीप गाधवी ने बताया कि आग शहर के मकरपुरा इलाके स्थित फिनिक्स स्कूल में उस समय लगी जब माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षा के विद्यार्थी कक्षाओं में थे. उन्होंने बताया कि स्कूल की इमारत में भूतल के अलावा चार मंजिल है और प्रत्येक मंजिल पर चार वातानुकूलित कक्षाएं हैं. गाधवी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग के कर्मी पूर्वाह्न साढ़े नौ बजे मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया, ‘हमें तुरंत ही अहसास हुआ कि तीसरी मंजिल पर एमसीबी स्विचबोर्ड में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. आग की लपटे मामूली थी, लेकिन घने धुंए ने तीसरी मंजिल को पूरी तरह से अपने आगोश में ले लिया था.’ धुंए की वजह से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था गाधवी ने बताया, ‘पहली और दूसरी मंजिल के विद्यार्थी बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन तीसरी और चौथी मंजिल के विद्यार्थी फंसे गए थे क्योंकि धुंए की वजह से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था.’ उन्होंने बताया कि सांस लेने वाले उपकरणों के साथ दो अग्निशमन कर्मी इमारत में दाखिल हुए और तीसरी मंजिल पर लगी आग को बुझाया और धुंए के निकलने के लिए खिड़कियां खोली. गाधवी ने बताया, ‘धुंआ छंटने के बाद हमने करीब 500 बच्चों को इमारत के मुख्य और आपात द्वार से सीढ़ी का इस्तेमाल कर निकाला. पूरे अभियान में केवल एक विद्यार्थी को घुटने में मामूली चोट आई है.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Gujarat, VadodaraFIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 20:32 IST