पाक फौज का नापाक चेहरा POK में LOC के पास गांव वालों को बनाया बंधक
PAK ARMY ATROCITY : LOC पर सीज फायर पाक सेना ने इसी महीने ही तोड़ दिया था. भारत अब भी सीजफायर को मान रहा है. किसी तरह की फायरिंग भारत की तरफ से नहीं हो रही थी.लेकिन भारतीय सेना पाक की फायरिंग का यो जवाब दिया वो देख पाक सेना के होश उड़ गए. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों की फौजें हाई अलर्ट पर हैं. अब 4 साल से POK में LOC के पास शांति से रह रहे गांव वालों की शांति छीन ली.
