कौन हैं इकबाल सिंह लालपुरा जिन्हें बीजेपी ने संसदीय बोर्ड में दी जगह भिंडरावाले की गिरफ्तारी से रहे सुर्खियों में

Iqbal Singh Lalpura: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा को भाजपा ने संसदीय बोर्ड में जगह दी है. इकबाल सिंह लालपुरा पूर्व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं. ये वही जाबांज अफसर हैं जिन्होंने 1981 में अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाला को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई थी. इकबाल सिंह 1978 में निरंकारियों से हुए टकराव में जांच अधिकारी रहे थे. पंजाब में आतंकवाद के काले दौर में बंदूक थामने वाले युवाओं को इकबाल सिंह लालपुरा फिर से मुख्यधारा में वापस लाए थे.

कौन हैं इकबाल सिंह लालपुरा जिन्हें बीजेपी ने संसदीय बोर्ड में दी जगह भिंडरावाले की गिरफ्तारी से रहे सुर्खियों में
हाइलाइट्स1981 में अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाला को पकड़ने में अहम भूमिका निभाईपुलिस सेवा से रिटायरमेंट के बाद इकबाल सिंह लालपुरा 2012 में हुए बीजेपी में शामिल नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने नए संसदीय बोर्ड का ऐलान किया. बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड में पंजाब से शामिल किए एक नाम ने सबको चौंकाया है. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा को भाजपा ने संसदीय बोर्ड में जगह दी है. जबकि एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पार्लियामेंट्री बोर्ड में जगह नहीं मिली है. आइये जानते हैं आखिर कौन हैं इकबाल सिंह लालपुरा जिन्हें बीजेपी ने पार्टी के संसदीय बोर्ड में शामिल किया है. इकबाल सिंह लालपुरा पूर्व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं. ये वही जाबांज अफसर हैं जिन्होंने 1981 में अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाला को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई थी. इकबाल सिंह 1978 में निरंकारियों से हुए टकराव में जांच अधिकारी रहे थे. पंजाब में आतंकवाद के काले दौर में बंदूक थामने वाले युवाओं को इकबाल सिंह लालपुरा फिर से मुख्यधारा में वापस लाए थे. रिटायरमेंट के बाद ज्वाइन की बीजेपी पुलिस सेवा से रिटायर होने के बाद इकबाल सिंह लालपुरा साल 2012 में बीजेपी में शामिल हो गए थे. पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया. वहीं 2021 में इकबाल सिंह लालपुरा को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का चेयरमैन बनाया गया. इस साल पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इकबाल सिंह लालपुरा को रूपनगर से उम्मीदवार बनाया था लेकिन वे चुनाव हार गए. बता दें कि भाजपा ने अपने संसदीय बोर्ड में नए चेहरों को शामिल किया है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अब इसमें कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनवाल और के. लक्ष्मण को नए चेहरे के रूप में शामिल किया है. यानी बीजेपी के संसदीय बोर्ड से अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जगह बीएस येदियुरप्पा और सर्वानंद सोनोवाल को जगह मिली है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJP Parliamentary Party meeting, PunjabFIRST PUBLISHED : August 17, 2022, 18:21 IST