NEET UG 2024 में की थी गड़बड़ी अब मिली सजा 26 MBBS छात्र सस्पेंड
NEET UG 2024 Scam: पिछले साल यानी 2024 में नीट यूजी परीक्षा में कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई थीं. तब परीक्षा से लेकर रिजल्ट तक, सबकुछ जांच के घेरे में था. अब एनएमसी ने कई मेडिकल स्टूडेंट्स पर एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है और कुछ का तो एडमिशन ही रद्द कर दिया.
