बंगाल में बाबरी मस्जिद की वापसी 6 दिसंबर को नींव रखेंगे TMC विधायक BJP भड़की
बंगाल में बाबरी मस्जिद की वापसी 6 दिसंबर को नींव रखेंगे TMC विधायक BJP भड़की
Murshidabad Babri-masjid Row: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक नया राजनीतिक विवाद तेज हो गया है. टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने घोषणा की है कि 6 दिसंबर को बेलडांगा में ‘बाबरी नाम की मस्जिद’ की नींव रखी जाएगी. कबीर का दावा है कि इस मस्जिद को पूरा होने में लगभग तीन साल लगेंगे और कार्यक्रम में लगभग दो लाख लोगों की भीड़ जुटेगी. मंच पर 400 से ज्यादा प्रमुख हस्तियां मौजूद रहने की बात भी कही जा रही है. इस घोषणा के बाद BJP ने टीएमसी पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया है. BJP की अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “मंदिर-मस्जिद कोई भी बना सकता है, लेकिन टीएमसी धर्म के नाम पर राजनीति करती है. 6 दिसंबर की तारीख चुनने के पीछे भी उनकी मंशा साफ है. सवाल ये है कि टीएमसी ने अब तक अल्पसंख्यकों के लिए किया क्या है?” यह मुद्दा अब तेज़ी से राष्ट्रीय राजनीति में चर्चा का केंद्र बन गया है.