कबाड़ की आढ़ में काली कमाई चला बुलडोजर रोकने के लिए छोड़े थे बुलडॉग

Yamuna Nagar News: काला कबाडी उर्फ नरेश की पत्नी अंजलि ने अपने साथ होने वाले जुर्म की कहानी एसपी को सुनाई तो उसके बाद सारा खुलाला हुआ. काले कबाड्डी की पत्नी का कहना है कि पुलिस की रेड के दौरान एक बैग में अवैध हथियार मिले थे.

कबाड़ की आढ़ में काली कमाई चला बुलडोजर रोकने के लिए छोड़े थे बुलडॉग
परवेज खान यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर में काला कबाड्डी की संपति पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. सोमवार को काला कबड्डी की दूध की डेयरी, कबाड़ के दो गोदाम, एक जिम, एक पीजी सहित दुकान और रिहायशी मकान पर पुलिस-प्रशासन का बुलडोजर चला. दरअसल, आरोप है कि कालिंदी कॉलोनी में काला कबाड्डी ने अपना एक बड़ा साम्राज्य बनाया था. काम भले ही कबाड़ का हो, लेकिन इस काले कबाड्डी का संपर्क पुलिस के कई अधिकारियों से था. आरोप तो यह भी है कि काला कबाडी कुछ पुलिस कर्मचारियों के साथ ही मिलकर इस पूरे साम्राज्य को चला रहा था. लेकिन अब इसकी प्रॉपर्टी पर प्रशासन का डंडा चला है. जानकारी के अनुसार, काला कबाड़ी को जिम के अलावा महंगे जानवरों का शौक था. उसने बुलडोग भी पाल रखे हैं. कार्रवाई के दौरान रोकने के लिए उसने ये कुत्ते तैनात किए थे. लेकिन पुलिस टीम ने दो कारें जब्त की. इससे पहले, उसकी पांच महंगी कारें और 49 बाइक जब्त की जा चुकी थीं. काला कबाड़ी फाइनेंस का भी काम करता था और लोगों से 25 प्रतिशत तक ब्याज वसूलता था. नगर निगम ने उसे कई बार नोटिस जारी किया था. पत्नी ने ही पुलिस को दी थी शिकायत काला कबाडी उर्फ नरेश की पत्नी अंजलि ने अपने साथ होने वाले जुर्म की कहानी एसपी को सुनाई तो उसके बाद सारा खुलाला हुआ. काले कबाड्डी की पत्नी का कहना है कि पुलिस की रेड के दौरान एक बैग में अवैध हथियार मिले थे. पुलिस ने काला कबाड्डी के साथ-साथ, उसके भाई सोनू को भी गिरफ्तार किया था. लेकिन पिता पुलिस रेड से पहले ही फरार हो गया था. पत्नी बोली-बेघर हो गई सोमवार को कार्रवाई के दौरान पुलिस ने काला कबाड्डी के दूध की डेयरी, दो कबाड़ के गोदाम एक जिम,  कुछ दुकान और रिहायशी मकान को भी ध्वस्त  कर दिया, पुलिस मौके पर पहुंची तो कबाड्डी के मकान और दुकानों के बीच में बुलडॉग खुले हुए थे, जिन्हें निगम कर्मचारी अपने साथ ले गए. जिम के ऊपर बना होटल नुमा एक पूरा मकान ध्वस्त किया गया है. कबाड्डी की पत्नी अंजलि भी मौके पर मौजूद रही और कहा कि उसका मकसद था कि वह अपने पति को उसके कामों की सजा दिला सके. लेकिन उसे यह नहीं पता था कि उसकी शिकायत पर वह घर से बेघर हो जाएगी. देर रात तक यह कार्रवाई जारी रही. Tags: Bulldozer Baba, Government of Haryana, Haryana police, Illegal property demolishedFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 10:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed