दिवाली से पहले मंदिर में चल रहा था उत्सव तभी हुआ बड़ा हादसा 150 लोग घायल
दिवाली से पहले मंदिर में चल रहा था उत्सव तभी हुआ बड़ा हादसा 150 लोग घायल
Kerala Fire at Anhoottambalam Veerarkavu temple: यह हादसा सोमवार आधी रात को केरल के कासरगोड में दिवाली उत्सव के दौरान हुआ. इस हादसे में 150 से ज्यादा लोगों को चोटें आई। आठ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
नई दिल्ली. केरल के कासरगोड में दिवाली उत्सव के दौरान एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने मुताबिक सोमवार देर रात नीलेश्वरम के पास स्थित मंदिर में दिवाली उत्सव मनाया जा रहा था. तभी आतिशबाजी के दौरान हुई दुर्घटना में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि आठ लोगों की स्थिति काफी ज्यादा गंभीर है. घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक इस बात की आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब वीरकावु मंदिर के पास फायर-क्रैकर स्टोरेज फैसिलिटी में आग लग गई. दुर्घटना आधी रात को हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जिला कलेक्टर के अलावा पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. दमकल विभाग ने आग बुझाने का काम शुरू किया. अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. स्थानीय लोगों ने भी अंदर फंसे लोगों को बचाने में काफी मदद की. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि कन्हानगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती पांच लोगों की हालत ज्यादा गंभीर है.
Tags: Kerala NewsFIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 08:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed