गलती से भी इन कोर्स की न करें पढ़ाई खत्म हो गई वैल्यू नहीं मिलेगी फूटी कौड़ी
गलती से भी इन कोर्स की न करें पढ़ाई खत्म हो गई वैल्यू नहीं मिलेगी फूटी कौड़ी
Career Tops, Sabse Bekar Courses ki List: हर साल कैलेंडर बदलने के साथ टेक्नोलॉजी से लेकर जमाना तक, सब कुछ अपडेट हो जाता है. इन दिनों कई ऐसी नौकरियों की चर्चा हो रही है, जो पहले तो बहुत लोकप्रिय थीं, लेकिन अब कोई भी इनमें एडमिशन नहीं लेना चाहता है. अगर आप भी इन कोर्सेस की पढ़ाई करने का मन बना रहे हैं तो अब एक बार सोच लीजिए.
नई दिल्ली (Career Tops, Sabse Bekar Courses ki List). नई शिक्षा नीति के आ जाने से स्कूल एजुकेशन में काफी बदलाव आया है. वहीं, टेक्नोलॉजी के अपडेट हो जाने से जॉब सेक्टर भी पूरी तरह से बदल गया है. ऐसे में 12वीं के बाद हायर एजुकेशन की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को किसी कोर्स में एडमिशन लेने से पहले भविष्य में उसकी संभावनाएं पता कर लेनी चाहिए. दरअसल, कई ऐसे कोर्सेस हैं, जिनका फ्यूचर में अब कोई स्कोप नहीं है.
आपने अपने मम्मी-पापा से कई ऐसे कोर्सेस के बारे में सुना होगा, जो उनके समय पर काफी लोकप्रिय थे. लेकिन अब जॉब मार्केट में उनकी कोई डिमांड नहीं है (Least Trending Courses). इनमें एडमिशन लेकर आप अपने करियर के साथ खिलवाड़ कर बैठेंगे. दरअसल, टेक्नोलॉजी के अपडेट होने से कई पुराने सेक्टर्स का काम पूरी तरह से खत्म हो गया है. इनमें ह्यूमन स्किल्स यानी मैन पावर की कोई जरूरत नहीं बची है. जानिए मौजूदा दौर के सबसे बेकार कोर्सेस की लिस्ट.
Least Trending Courses: इन कोर्सेस में न लें एडमिशन
12वीं के बाद नीचे लिखे किसी भी कोर्स के डिप्लोमा या डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन लेने की भूल न करें. इनकी पढ़ाई करके आपके करियर में कोई ग्रोथ नहीं होगी और आपकी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी.
1. टाइप राइटिंग
2. शॉर्टहैंड
3. फैक्स ऑपरेशन
4. टेलीफोन ऑपरेशन
5. डाटा एंट्री (मैन्युअल)
6. कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियरिंग (अब सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिमांड बढ़ गई है)
7. वेब डिजाइनिंग (अब UI/UX डिजाइनिंग ज्यादा प्रचलन में है)
8. मोबाइल फोन रिपेयरिंग
9. वीडियो कैसेट रिकॉर्डर (VCR) तकनीक
10. फोटोग्राफी (फिल्म आधारित)
यह भी पढ़ें- 1 या 2, साल में कितनी बार दे सकते हैं JEE मेन परीक्षा? अब दूर करें कंफ्यूजन
Skill Based Jobs: स्किल्स पर करें फोकस
मौजूदा एजुकेशन सिस्टम और जॉब ट्रेंड को देखते हुए हर किसी के लिए अपनी स्किल्स पर फोकस करना जरूरी है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो सबसे पिछड़ जाएंगे. इसलिए किसी कॉलेज में एडमिशन लेते समय भीड़ का हिस्सा बनने के बजाय अपनी स्किल्स और पैशन को प्राथमिकता दें. ऐसा न हो कि आप डॉक्टर बनना चाहते थे और लोगों के कहने पर इंजीनियर बन गए. इस स्थिति में आगे जाकर बहुत प्रॉब्लम होती है और सर्वाइव करना मुश्किल हो जाता है.
यह भी पढ़ें- विदेश में भी मनाई जाती है दिवाली, अमेरिका के स्कूल भी रहेंगे बंद, देखिए लिस्ट
Tags: Career Guidance, Career Tips, Job and careerFIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 08:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed